नई दिल्ली:  बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इस समय अपनी गर्लफ्रेंड, सिंगर-एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ अर्जेंटीना में छुट्टियां मना रहे हैं. सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ प्यार भरी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें ब्यूनस आयर्स के एक रेस्तरां में क्लिक की गईं. सबा ने ऋतिक की एक सिंगल तस्वीर शेयर की, जिसमें वह स्लीवलेस ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग कैप पहने नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर सबा ने कैप्शन दिया, "मेरा हिप्पो हार्ट".


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋतिक और सबा की फोटो वायरल
सबा ने ऋतिक के साथ एक सेल्फी भी शेयर की, जो किसी अलग लोकेशन की लग रही है. क्लिक में, लवबर्ड्स बीनी कैप में ट्विनिंग करते हुए कैमरे के सामने स्माइल कर रहे हैं. ऋतिक ने मैचिंग बीनी के साथ ब्लैक कलर की जैकेट पहनी है, जबकि सबा ने ग्रे बीनी के साथ पेस्टल ब्लू स्वेटर पहना हुआ है. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "ब्यूनस डायस (सुप्रभात)"


सबा ने दिल कबड्डी से किया डेब्यू
सबा ने 2008 में फिल्म 'दिल कबड्डी' में रागा का किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उन्हें रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मुझसे फ्रैंडशिप करोगे' में उनकी प्रमुख भूमिका के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने 2016 वाई-फिल्म्स वेब सीरीज 'लेडीज़ रूम' में डिंगो की भूमिका भी निभाई. उन्हें आखिरी बार वेब शो 'रॉकेट बॉयज' में देखा गया था. सबा ने शाहिद कपूर स्टारर क्राइम थ्रिलर 'फर्जी' के लिए टाइटल ट्रैक 'सब फर्जी' भी गाया था.


ऋतिक फाइटर में आएंगे नजर 
 ऋतिक ने 20 दिसंबर 2000 को सुजैन खान से शादी की थी, लेकिन नवंबर 2014 में दोनों का तलाक हो गया. ऋतिक और सबा एक साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऋतिक के पास एरियल एक्शन ड्रामा 'फाइटर' प्रोजेक्ट है.


इनपुट-आईएएनएस 


 


इसे भी पढ़ें:  जब धनुष के लुक्स का उड़ाया जाता था मजाक, सेट पर बुलाते थे ऑटो ड्राइवर बुलाते 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.