नई दिल्ली: साल 2004 में आई यशराज फिल्म्स की फिल्म 'धूम' (Dhoom) ने भारत में हीस्ट-एक्शन फिल्मों की एक नई शैली की स्थापना की है. रोमांचकारी एक्शन और फुट-टैपिंग संगीत के साथ, फिल्म ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था, जिसके बाद इसकी फ्रैंचाइजी बनने का सिलसिला शुरु हुआ. फ्रैंचाइजी 'धूम 2' ठीक 15 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसने इस जॉनर के लिए दर्शकों के आकर्षण को और बढ़ा दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म को पूरे हुए फ15 साल


फिल्म बुधवार को अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रही है. 'धूम' और 'धूम 2' के लेखक और 'धूम 3' के निर्देशक विजय कृष्ण (विक्टर) आचार्य ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ सबसे बड़े एक्शन दृश्यों को डिजाइन करने के बारे में बात की.


फिल्म के किरदार की चर्चा


विजय ने 'द ग्रेट ट्रेन रॉबरी' से शुरू होने वाली फिल्म के 3 प्रमुख एक्शन सीन्स का पुनर्निर्माण किया. लेखक ने फिल्म में डकैती के पीछे के विचार को साझा करते हुए कहा कि 'धूम 2' में आर्यन का चरित्र ऐसा था जो लगभग अदृश्य जीवन जीता है, और वह ऐसा कर सकता है क्योंकि वह भेष बदलने में माहिर था.


चुनौती से भरा था हर सीन


आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म ने हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित एक्शन सीन्स को जन्म दिया है. फिल्म का हर एक एक्शन सीन और चोरी करने वाला सीन चुनौतियों से भरा था, इसके बावजूद ऋतिक ने इसे कर दिखया. विजय ने कहा, "पीछे मुड़कर देखने पर, मुझे लगता है कि हां मैनें कुछ खास किया है. वहीं मेरी टीम ने भी बहुत बेहतरीन काम किया है."


ये भी पढ़ें- निया शर्मा ने देसी अवतार में लगाया बोल्डनेस का तड़का, ऑफ शोल्डर लहंगे में ढाया कहर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.