नई दिल्ली: Huma Qureshi: हुमा कुरैशी ने बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित के बारे में खुलकर बात की और 2014 की ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में 'एक दो तीन' फेम की हीरोईन साथ अपने काम के अनुभव को याद किया. एक्ट्रेस ने द कपिल शर्मा शो में इस किस्से का खुलासा किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माधुरी दीक्षित संग काम को लेकर कही ये बात 
कपिल शर्मा से बातचीत में उन्होंने बताया कि जब उन्होंने माधुरी को फिल्म के सेट पर देखा तो वह स्तब्ध रह गईं थी. "मैं उनका प्रदर्शन देखती थी और उनसे नजरें नहीं हटा पाती थी. मुझे लगता है कि हर लड़की उन्हें देखती है और जब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, तो मैं नर्वस और उत्साहित दोनों हो गई."


इन फिल्मों में हुमा कर चुकी हैं काम 
36 वर्षीय अभिनेत्री, जो 'बदलापुर', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'लव शव ते चिकन खुराना' में अपने काम के लिए जानी जाती हैं, 'द कपिल शर्मा शो' में 'महारानी 2' के सह-कलाकार सोहम शाह, अमित सियाल, प्रमोद पाठक, दिब्येंदु भट्टाचार्य और अनुजा साठे के साथ दिखाई दे रही हैं.


माधुरी की तारीफ 
हुमा ने आगे कहा, "वह इतनी प्यारी इंसान हैं, उन्होंने माहौल को बहुत सहज बना दिया. वह मुझसे अपने घर और अपने बच्चों के बारे में बात करती थीं, बिल्कुल किसी साधारण लड़की की तरह और किसी भी सामान्य गृहिणी की तरह."'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है.


इसे भी पढ़ेंः  दीपिका पादुकोण से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, इन एक्ट्रेसेस को सेलेब्स ने सरेआम किया KISS


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.