नई दिल्ली: अक्सर फिल्मी हस्तियां आम लोगों को अपनी फिटनेस से प्रभावित करती आई हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है. जिम में घंटों पसीना बहाने से लेकर अपने खाने-पीने से जुड़ी हर बात पर खास ध्यान देना होता है. अब हाल ही में अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कैमरे के सामने अभिनेत्रियों की फिटनेस पर खुलकर बात की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिटनेस शो में दिख रही हैं हुमा


दरअसल, हुमा कुरैशी इन दिनों एक फिटनेस और डाइट शो की मेजबानी कर रही हैं. जाहिर तौर पर वह भोजन, फिटनेस और बॉडी इमेज को लेकर काफी बातें कर रही हैं. उन्हें लगता है कि अभिनेत्रियां कैमरे के सामने कैसी दिखती हैं, इसे लेकर सोच बदलनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- Filmfare Awards 2021: इरफान खान को निधन के बाद मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, देखिए विजेताओं की Full List


हुमा ने कहा, "अगर आप कर्वी हैं, तो आपको बताया जाता है कि आपको पतला होना चाहिए और अगर आप पतले हैं तो आपको अपने शरीर को एक तय आकार देने के लिए कहा जाता है."


किसी और की तरह बनने के लिए कहा जाता है


उन्होंने आगे कहा, "अगर आपका रंग सांवला है, तो आपको रिजेक्ट कर दिया जाता है. अगर आप गोरी हैं तो कहते हैं कि इस रोल के लिहाज से आपका रंग बहुत गोरा है. चाहे बात सुंदरता की हो या किसी और चीज की, हर बार बस यही कहा जाता है कि जो आपके पास है वह पर्याप्त नहीं है. फिर आपको किसी और की तरह बनने के लिए कहा जाता है."


मछली कभी पेड़ पर नहीं चढ़ सकती


हुमा ने कहा, "लेकिन वे लोग कौन होते हैं जो आपको बताएंगे कि आपके पास क्या होना चाहिए? समाज आपको असफल महसूस कराए और आप उससे प्रभावित हों, इससे पहले आप सोचें कि मछली कभी पेड़ पर नहीं चढ़ सकती है और बंदर कभी तैर नहीं सकता. हमारे पास यह विकल्प है कि हम यह सोच सकते हैं कि हम किस चीज में बेहतर हो सकते हैं."


ये भी पढ़ें- कमर में बंदूक लगाए दिखी दुल्हन, क्या आपने देखा राधिका आप्टे के 'मिसेज अंडरकवर' का पोस्टर?


लाइफस्टाइल शो को होस्ट करती हैं हुमा


हुमा एक लाइफस्टाइल शो 'फिट फैब फेस्ट' की मेजबानी कर रही हैं, जिसमें वह योग विशेषज्ञों, शेफ, पोषण विशेषज्ञ, सेलिब्रिटी ट्रेनर और फैशन डिजाइनर आदि के साथ बातचीत करती हैं. यह शो जी जेस्ट पर प्रसारित होता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.