नई दिल्ली: Independence Day 2024 Patriotic Movies: हिंदी फिल्मों का दायरा अब काफी बढ़ गया है. पर्दे पर आपको कॉमेडी से लेकर रोमांस तक हर जॉनर में फिल्में देखने को मिल जाएंगी. हर तरह की फिल्मों को देखने वाले हर तरह के फैन होते हैं. ऐसे ही देशभक्ति फिल्मों को देखने वालो की भी कमी नहीं है. कई बार देखा गया है जब भी थिएटर में देशभक्ति से जुड़ी कोई फिल्म रिलीज होती है भीड़ की भीड़ उमड़ पड़ती है. आज हम आपको ऐसी 10 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस 15 अगस्त को देख सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.शेरशाह


कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​स्टारर 'शेरशाह' साल 2021 की रिलीज हुई थी और फिल्म को काफी पसंद किया था. फिल्म की कहानी कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित थी. विक्रम बत्रा ने 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा करते हुए राष्ट्र की सेवा में अपनी जान न्यौछावर कर दी थी. फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.  


2.उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक


 


उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक भारतीय सेना के साहस और निडरता को दिखाने वाली फिल्मों मे से एक है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उरी फिल्म उन फिल्मों से एक थी जिसके जरिए लोगों को यह मैसेज देने की कोशिश की गई थी कि भारत हमेशा मुहतोड़ जवाब दे सकता है. इस फिल्म ने लोगों को काफी मोटीवेट किया था. बता दें कि आदित्य धर ने फिल्म का निर्देशन किया था. 


3.चक दे! इंडिया


शाहरुख खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चक दे ​​इंडिया' तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक माना जाता है. शिमित अमीन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भारतीय राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की सफल जर्नी को दिखाया था. फिल्म में शाहरुख खान ने अहम भुमिका निभाई थी.  


4.एलओसी कारगिल


साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ये फिल्म आज भी दर्शकों क दिलों में बसती है. ये ऐतिहासिक फिल्म 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़े गए कारगिल युद्ध पर आधारित थी. फिल्म की गिनती बॉलिवुड की लंबी फिल्मों में होती है. 


5.राजी


देशभक्ति पर बनी राजी एक बेहतरीन फिल्म है. राजी बताती है कि देश पर जान लुटाने का जितना जज्बा देश का बेटा रखता है उतना ही देश की बेटी भी रखती है. फिल्म में आलिया का किरदार छोटी-सी उम्र में देश के लिए अपने सपनों को कुर्बान कर जसूस बन जाती है और पाकिस्तानी आर्मी ब्रिगेडियर के घर में उसकी बहू बनकर घुस जाती है, जो वहां से जान पर खेलकर खुफियां जानकारी निकालकर भारत भेजती है.


6.लक्ष्य


ऋतिक रोशन स्टारर 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था. लक्ष्य में ऋतिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा, बोमन ईरानी और अमिताभ बच्चन ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. लक्ष्य 18 जून 2004 को रिलीज हुई थी और फिल्म को दर्शकों से पॉडीटिव प्रतिक्रियाएं मिली थी. लक्ष्य में ऋतिक रोशन पहली बार सोल्जर के किरदार में नजर आए थे.


7.केसरी


केसरी फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. हवलदार ईशर सिंह के जीवन पर आधारित इस फिल्म में 10,000 आक्रमणकारियों और 21 सिख सैनिकों की लड़ाई की कहानी दिखाई गई है. यह फिल्म अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.


 


ये भी पढ़ें- Suniel Shetty Birthday: जिस बिल्डिंग में कभी पिता करते थे साफ सफाई, आज उसी के मालिक है सुनील शेट्टी, ऐसे बने बॉलीवुड के एक्शन हीरो


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप