नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में और किरदार दर्शकों के सामने पेश किए हैं. इरफान ने अपनी अदाकारी का जादू भारतीय सिनेमा के अलावा हॉलीवुड (Hollywood) में भी बिखेरा है. उनके चाहने वाले आज दुनियाभर में मौजूद हैं. इरफान के अचानक निधन से हर कोई सदमे में था. वह आज बेशक हमारे बीच नहीं है, लेकिन अपने बेहतरीन किरदारों के जरिए हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोजकों से हुई ये गलती


हाल ही में इरफान को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (PGA) अवॉर्ड से सम्मानित किया है, लेकिन इसी दौरान आयोजकों से एक ऐसी गलती हो गई जिसके कारण उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है. यह पुरस्कार फिल्मों में इरफान के योगदान को देखते हुए In Memorium कैटेगरी में दिया गया है.



इस दौरान आयोजकों ने इरफान के नाम की स्पेलिंग ही गलत लिख दी, जिसकी वजह से अब उन्हें फैंस के बीच आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है.


ये भी पढ़ें- होली के रंग में डूबे शाहरुख और गौरी खान ने किया जबरदस्त डांस, पुराना वीडियो हुआ वायरल


इस अभिनेता का नाम भी लिखा गलत


इन अवॉर्ड्स में इरफान के नाम की Irrif Kahn लिख दी गई थी. इस कारण इरफान के चाहने वाले आयोजकों से काफी नाराज हो गए हैं. दिवंगत अभिनेता के अलावा फिल्म 'मीनारी' से मशहूर हुए अभिनेता स्टीवन येउन (Steven Yeun) के नाम की स्पेलिंग भी Steven Yuen लिखी गई थी.


29 अप्रैल को हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे अभिनेता


गौरतलब है कि इरफान खान 2 सालों से न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे. उन्होंने एक साल तक लंदन में रहकर इस गंभीर बीमारी का इलाज भी करवाया था. फरवरी 2019 में उन्होंने भारत वापसी कर ली थी.



इसके बाद कोरोना काल में 28 अप्रैल 2020 को अचानक अभिनेता की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां 29 अप्रैल को अभिनेता का निधन हो गया.


ये भी पढ़ें- इतने करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं राम चरण, बंगले की कीमत कर देगी हैरान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.