नई दिल्ली: हिंदी और पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. फैंस उनकी आवाज ही नहीं, बल्कि स्टाइलिश अंदाज के भी दीवाने हैं. पिछले कुछ वक्त से एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेहा ने प्रेग्नेंसी की खबरों से उठा पर्दा


दरअसल, पिछले कुछ समय से नेहा ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं. इसी कारण उन्होंने अपने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' से भी दूरियां बना ली थीं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या नेहा प्रेग्नेंट हैं? यूजर्स भी नेहा से यहीं पूछते हैं कि गुड न्यूज कब दे रही हो? सिंगर की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें लग रहा था कि नेहा प्रेग्नेंट हैं. 


ये भी पढ़ें- 'दिया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह ने दिखाईं कातिल अदाएं, गॉर्डन में डांस करती आईं नजर


इस कारण बढ़ रहा है नेहा का वजन 


अब नेहा ने एक वीडियो शेयर कर इन सारी अफवाहों पर विराम लग दिया है. पिछले दिनों इंडियन आइडल से अचानक गायब हो जाने के बाद नेहा की प्रेग्नेंसी की खबरों को और बल मिल गया था. अब नेहा ने एक वीडियो जारी करके साफ मना कर दिया है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं और उनका फूला हुआ पेट उनके खान-पान की वजह से था. 


क्या नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं?



नेहा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें लिखा है, “क्या नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं?” लाइफ ऑफ नेहा कक्कड़, एपिसोड 1. इस वीडियो को उनके भाई टोनी कक्कड़ ने म्यूजिक दिया है. खास बात ये है कि वीडियो में नेहा का पूरा परिवार दिखाई दे रहा है. मजेदार बात यह है कि वीडियो में टोनी 'बन गया मामा' सॉन्ग के साथ खिलौने खरीदते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक और फनी मोमेंट में रोहनप्रीत की मां अपनी बहू नेहा को उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताने पर डांट लगाती नजर आ रही हैं. 


2-3 साल बाद करेंगे फैमिली प्लानिंग


इस वीडियो के आखिर में, सिंगर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह और रोहनप्रीत कम से कम 2-3 साल से पहले फैमिली प्लानिंग के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों को अपने पहले बच्चे की प्लानिंग करने से पहले करियर में बहुत कुछ करना है. बता दें कि नेहा ने 24 अक्टूबर 2020 को बॉयफ्रेंड रोहनप्रित सिंह से शादी की थी.


ये भी पढ़ें- VIDEO: अरुणिता को नहीं पसंद आया पवनदीप का किसी और लड़की के करीब जाना! फिर लिया ये एक्शन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.