Ishaan khattar birthday: बचपन में ही फिल्मी जगत से जुड़ गए थे ईशान, जन्मदिन के मौके पर फिल्म `पिप्पा` को लेकर दिया बड़ा हिंट
Ishaan Khatter Birthday बॉलीवुड एक्टर इशान खट्टर किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. इन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल्स से आज अपनी गिनती बॉलीवुड के यंग टैलेंटेड आर्टिस्ट में कराइ है. ईशान आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं, आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें.
नई दिल्ली: Ishaan khattar birthday: ईशान खट्टर की गिनती बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा एक्टर्स में होती है जिन्होंने काम समय में ही अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है. ईशान की पहली फिल्म धड़क भले ही थिएटर में जहित साबित न हुई हो पर उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा है.
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हुई करियर की शुरुआत
ईशान खट्टर अभिनेता शाहिद कपूर के छोटे भाई हैं. ईशान ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से ही की है. एक्टर ने बचपन में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, उनकी डेब्यू फिल्म धड़क नहीं थी. जब ईशान ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब वह महज 10 साल के थे. ईशान खट्टर ने बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्मों में कदम रखा था. उन्होंने साल 2005 में फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में ईशान खट्टर के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में ईशान खट्टर ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था.
इन फिल्मों में दिखाया एक्टिंग का दम
साल 2018 में ईशान खट्टर ने श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर संग फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी थी. साल 2020 में ईशान खट्टर फिल्म ‘खाली पीली’ में एक्ट्रेस अनन्या पांडे संग नजर आए थे. ईशान को वेब सीरीज ‘ए सूटेबिल ब्वॉय' से काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. सीरीज में उन्होंने अपने से दोगुनी उम्र की तब्बू के साथ किसिंग सीन देकर हंगामा मचा दिया था. दोनों के रोमांस और किसिंग सीन को लेकर खूब बवाल मचा था.
पिप्पा में आएंगे नजर
अपने जन्मदिन के मौके पर ईशान फैंस को कुछ खास तोहफा देने की तैयारी में लग रहे हैं. ईशान खट्टर ने कल अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल लेटेस्ट वीडियो पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में एक्टर ने एक नोट लिखा है, 'प्रिय दोस्तों कल आप सब के लिए कुछ स्पेशल करने की तैयारी है. बहुत लंबे समय से इसका इंतजार था और अब वो मौका आ रहा है.' इस पोस्ट के बाद फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि एक्टर अपनी नई फिल्म पिप्पा को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं. ईशान खट्टर स्टारर 'पिप्पा' की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध से प्रेरित है. इस फिल्म में भारतीय सेना के ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की बहादुरी की कहानी को दिखाया गया है. डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी लीड रोल में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- Karwa chauth 2023: जब फ्लाइट में चांद के दीदार की जिद कर बैठी थीं श्रीदेवी, पायलट ने पकड़ा लिया था अपना सिर