जैकी श्रॉफ ने अपने किरदारों को लेकर कही ये बात, बोले- कभी नहीं किया विरोध
जैकी श्रॉफ ने अब तक के अपने करियर में हर तरह के किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है. वह किसी भी तरह की भूमिका में आसानी से खुद को ढाल लेते हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इंडस्ट्री में जैकी श्रॉफ इंडस्ट्री में 39 साल लंबा सफर तय कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई भाषाओं में 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और लगभग सभी शैलियों में काम किया है. अभिनेता खुद को एक खुली किताब बताते हैं और कहते हैं कि जब फिल्मों की बात आती है तो वह कुछ भी करने का विरोध नहीं करते हैं.
हर शैली में किया काम
जैकी को उनके प्रशंसक और दोस्त प्यार से जग्गू दादा कहते हैं. वह अपनी आगामी थ्रिलर 'द इंटरव्यू नाइट ऑफ 26/11' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जहां वह एक युद्ध संवाददाता की भूमिका निभाते नजर आएंगे. खुद को एक जॉनर तक सीमित न रखने के बारे में जैकी ने हाल ही में कहा, "मुझे लगता है कि निर्देशकों ने मुझमें 'देवदास', 'साईं बाबा मुझमें', 'मिशन कश्मीर' देखा. मुझे भूमिकाएं समय के साथ तरह-तरह की मिलती रहीं है."
हमेशा खुली किताब रहा- जैकी
उन्होंने कहा, "मैं हमेशा एक खुली किताब रहा हूं और मैं कुछ भी करने का विरोध नहीं किया. मैं ऐसा नहीं हूं कि मुझे यह या वह चाहिए. इसलिए, मैं भाग्यशाली रहा हूं. मैं एक खुली किताब हूं. मैं कुछ भी कर सकता हूं." 'द इंटरव्यू नाइट ऑफ 26/11' का निर्देशन लॉरेन्स सी. पोस्टमा ने किया है, और इसमें अंजुम नायर भी हैं.
जैकी श्रॉफ ने बताया कैसा है रोल
जैकी ने अपनी भूमिका के बारे में विवरण साझा किया, "मैं एक युद्ध संवाददाता हूं जिसे एक सुपरस्टार का साक्षात्कार करने के लिए मजबूर किया जाता है जो उसे पसंद नहीं है और एक साक्षात्कार कैसे एक रहस्य में बदल जाता है." उन्होंने कहा, "यह एक डच फिल्म है. एक सस्पेंस फिल्म पर एक अंतरराष्ट्रीय निर्देशक के साथ काम करना मजेदार था."
इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
मोंटी शर्मा ने बैकग्राउंड म्यूजिक किया है और संवाद प्रवाल रमन ने लिखे हैं. पटकथा लॉरेन्स और फारुख धोंडी ने लिखी है. 'द इंटरव्यू: नाइट ऑफ 26/11' का निर्माण पप्पी संगतानी, सुनीता राम, लॉरेन्स पोस्टमा और फोर्थ वॉल एंटरटेनमेंट ने किया है. इसका प्रीमियर अगस्त के अंत में बुक माई शो और टीवीओडी पर होगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.