जैकलीन फर्नांडीस को फिर लगा ED का झटका, अब खुद ही वापस ली विदेश यात्रा की अर्जी
जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ने के बाद एक्ट्रेस की विदेश यात्रा पर भी पाबंदी लगा दी गई थी. अब उन्होंने अपनी यात्रा अर्जी भी वापस ले ली है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों पवर्तन निदेशालय (ED) के शिकंजे में फंसी हुई दिख रही हैं. हाल ही एक्ट्रेस ने अपने खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) को निलंबित करने और विदेश यात्रा की अनुमति देने के लिए दिल्ली की एक अदालत में दायर की थी. हालांकि, अब जैकलीन ने अपनी अर्जी बुधवार को वापस ले ली है.
जैकलीन ने इसलिए वापस ली अर्जी
कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की संलिप्तता वाले 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में जैकलीन के खिलाफ जांच की जा रही है. अभिनेत्री ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह की अदालत से यह कहते हुए अपनी अर्जी वापस ले ली कि संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में होने वाले आईफा (IIFA) सप्ताहांत और पुरस्कार समारोह की तारीखें बदल दी गई है.
जैकलीन की सभी विदेश यात्राा हुईं कैंसिल
जैकलीन का कहना है कि पहले IIFA 17 से 22 मई तक होने वाले थे, जिन्हें अब जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. नेपाल और फ्रांस की यात्रा के संबंध में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अदालत को बताया कि नेपाल के लिए, कार्यक्रम में शामिल होने का उनका पास रद्द कर दिया गया है. वहीं, जहां तक फ्रांस की यात्रा की बात है, उन्होंने संतोषजनक दस्तावेज नहीं सौंपे हैं.
ED ने लगाई जैकलीन की यात्रा पर रोक
गौरतलब है कि जैकलीन एक श्रीलंकाई नागरिक हैं और 2009 से भारत में रह रही हैं. ED ने उन्हें विदेश यात्रा करने से रोक दिया था और कहा कि उन्हें धनशोधन मामले में चल रही जांच में शामिल होना पड़ सकता है. अभिनेत्री से ED ने चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के खिलाफ जांच के सिलसिले में कई बार पूछताछ की है.
जानिए क्या है पूरा मामला
ED ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) की धाराओं के तहत एक अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था और चंद्रशेखर, उनकी पत्नी तथा 6 अन्य को इसमें नामजद किया था. जैकलीन पर यह आरोप है कि चंद्रशेखर ने उन्हें कई महंगे तोहफे दिये थे, जिनमें कुछ बिल्लियां और एक घोड़ा भी शामिल है. चंद्रशेखर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह जैसी कुछ हाई प्रोफाइल व्यक्तियों सहित कई लोगों से ठगी करने का आरोप है. इस मामले में ED ने नोरा फतेही (Nora Fatehi) से भी पूछताछ की थी.
ये भी पढ़ें- फातिमा सना शेख पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, ट्यूब ड्रेस में बिखेरे हुस्न के जलवे