जाह्नवी कपूर महसूस कर रही थीं `पैरालाइज`, अस्पताल में ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत
जाह्नवी कपूर को पिछले ही दिनों फूड पॉइजनिंग की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ऐसे में उन्होंने बताया है कि इलाज के दौरान उनकी हालत कैसी हो गई थी.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज देशभर के दर्शकों के बीच एक खास पहचान हासिल की है. आज एक्ट्रेस किसी न किसी कारण अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. इसी बीच हाल ही में जाह्नवी को फूड पॉइजनिंग की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इस दौरान एक्ट्रेस की तबीयत काफी बिगड़ गई थीं. हालांकि, अब वह ठीक हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. वहीं, अब जाह्नवी ने बताया है कि जब वह बीमार हुई थीं तब उन्हें चलने और बोलने में भी परेशानी होने लगी थी.
पहली बार अस्पताल में भर्ती हुई थीं जाह्नवी कपूर
हाल ही में जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह पहली बार था जब वह हॉस्पिटल में एडमिट हुईं और उनके लिए ये अनुभव बहुत थका देने वाला था, उनकी इम्युनिटी काफी हो गई थी. उन्होंने बताया कि वह 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का प्रमोशन कर रही थीं और लगातार बिना किसी के ब्रेक के काम किए जा रही थीं. वह तीन गानों की शूटिंग और रिहर्सल कर रही थीं. ये सब कुछ बस एक ही महीने में हो गया, जिसके कारण जाह्नवी को काफी कमजोरी आ गई.
अस्पताल में पैरालाइज जैसा हुआ महसूस
जाह्नवी ने कहा कि अस्पताल में उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि जैसे वह हम्सटर व्हील पर है और सिर्फ गानों और समय सीमा को पूरा करने के लिए खुद को फिट दिखाने की कोशिश कर रही थीं. जाह्नवी ने कहा कि उन्हें उस वक्त पैरालाइज और विकलांग जैसा महसूस होने लगा था, क्योंकि खुद से उठकर वह बाथरूम तक नहीं जा पा रही थीं. हालांकि, अब एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी कपूर
दूसरी ओर जाह्नवी के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो इन दिनों एक्ट्रेस 'उलझ' टाइटल से बन रही अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले ही दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है. ऐसे में जाह्नवी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इसके अलावा जाह्नवी को 'देवरा-पार्ट 1' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' टाइटल से बन रही फिल्मों में भी देखा जाने वाला है.
ये भी पढ़ें- 'इरफान सर की बहुत याद आती है...', राधिका मदान को आज भी होता है किस बात का अफसोस?