नई दिल्ली: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस समय राजकुमार राव के साथ अपनी अगवी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं. ऐसे में वह लगातार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के किस्सों पर खुलकर बात कर रही हैं. इसी बीच अब एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' का एक वाकया याद किया है. उनकी पहली फिल्म की रिलीज से कुछ ही महीनों पहले एक्ट्रेस की मां और दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का निधन हुआ था, जिसके कारण जाह्नवी बुरी तरह टूट गई थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जाह्नवी ने सुनाया वाकया


मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने एक रियलिटी शो के वक्त को याद दिया है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक रियलिटी शो 'धड़क' के प्रमोशन के लिए पहुंची थी. यह मम्मा की डेथ के कुछ ही वक्त के बाद शूट किया गया था. मेरी टीम इस दौरान पूरा ध्यान रख रही थी कि किसी भी वजह से मुझे मम्मा की याद न आए. वहीं, उस रियलिटी शो में हमें बिना कोई जानकारी दिए मम्मा को श्रद्धांजलि दी जाने लगी.'


शो में दी जाने लगी श्रद्धांजलि


जाह्नवी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'वहां एक इमोशनल वॉयस ओवर चलाया गया. मम्मा के गाने बजने लगे, ऑडियो-वीडियो चलाया जाने लगा. बच्चे उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए डांस कर रहे थे. यह सब बेहद खूबसूरत था, लेकिन मैं इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी. ऐसे में मेरी हालत बिगड़ने लगी. मैं सांस नहीं ले पा रही थी और जोर-जोर से चिल्लाकर रोने लगी. मैं स्टेज से भागकर अपनी वैनिटी वैन में चली गई. मुझे पैनिक अटैक आया. हालांकि, बाद में जब शो टेलीकास्ट हुआ तो मेरा सिर्फ ताली बजाने वाला शॉट ही दिखाया गया और बाकी सब एडिट हो गया.'


लोगों ने किया खूब ट्रोल


जाह्नवी ने अपनी बात पूरी करने हुआ आगे कहा, 'लोगों ने इस शो को देखने के बाद मुझे बहुत ट्रोल किया और कहा कि क्या वाकई इसे कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग थी. मैं इंटरव्यूज में उनके बारे में बात नहीं थी, तब भी लोग कहते थे कि मैं बेवकूफ हूं. अगर मैं खुश रहने की कोशिश करती तो लोग कहते कि मुझे उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ा.'


ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट के गाने को मिली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, The Academy ने दिया खास तोहफा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.