`सांस नहीं ले पा रही थी और...`, जब रियलिटी शो में जाह्नवी कपूर के सामने दी गई श्रीदेवी को श्रद्धांजलि
जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनकी मां और दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का निधन गया था. अब एक्ट्रेस खुलासा किया है कि उस दौरान जब उनके सामने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी गई तो उनकी हालत कैसी थी.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इस समय राजकुमार राव के साथ अपनी अगवी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं. ऐसे में वह लगातार अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के किस्सों पर खुलकर बात कर रही हैं. इसी बीच अब एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने अपनी डेब्यू फिल्म 'धड़क' का एक वाकया याद किया है. उनकी पहली फिल्म की रिलीज से कुछ ही महीनों पहले एक्ट्रेस की मां और दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी का निधन हुआ था, जिसके कारण जाह्नवी बुरी तरह टूट गई थीं.
जाह्नवी ने सुनाया वाकया
मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने एक रियलिटी शो के वक्त को याद दिया है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक रियलिटी शो 'धड़क' के प्रमोशन के लिए पहुंची थी. यह मम्मा की डेथ के कुछ ही वक्त के बाद शूट किया गया था. मेरी टीम इस दौरान पूरा ध्यान रख रही थी कि किसी भी वजह से मुझे मम्मा की याद न आए. वहीं, उस रियलिटी शो में हमें बिना कोई जानकारी दिए मम्मा को श्रद्धांजलि दी जाने लगी.'
शो में दी जाने लगी श्रद्धांजलि
जाह्नवी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'वहां एक इमोशनल वॉयस ओवर चलाया गया. मम्मा के गाने बजने लगे, ऑडियो-वीडियो चलाया जाने लगा. बच्चे उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए डांस कर रहे थे. यह सब बेहद खूबसूरत था, लेकिन मैं इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं थी. ऐसे में मेरी हालत बिगड़ने लगी. मैं सांस नहीं ले पा रही थी और जोर-जोर से चिल्लाकर रोने लगी. मैं स्टेज से भागकर अपनी वैनिटी वैन में चली गई. मुझे पैनिक अटैक आया. हालांकि, बाद में जब शो टेलीकास्ट हुआ तो मेरा सिर्फ ताली बजाने वाला शॉट ही दिखाया गया और बाकी सब एडिट हो गया.'
लोगों ने किया खूब ट्रोल
जाह्नवी ने अपनी बात पूरी करने हुआ आगे कहा, 'लोगों ने इस शो को देखने के बाद मुझे बहुत ट्रोल किया और कहा कि क्या वाकई इसे कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग थी. मैं इंटरव्यूज में उनके बारे में बात नहीं थी, तब भी लोग कहते थे कि मैं बेवकूफ हूं. अगर मैं खुश रहने की कोशिश करती तो लोग कहते कि मुझे उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ा.'
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट के गाने को मिली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, The Academy ने दिया खास तोहफा