सोशल मीडिया से खूब पैसा कमाती हैं जाह्नवी कपूर, ब्रांड्स को अटरेक्ट करने के लिए करती हैं ये काम
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट से होने वाली कमाई के बारे में खुलकर बात की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'मिली' (Mili) रिलीज हो चुकी है, जिसका जमकर प्रमोशन किया. फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. जाह्नवी फिल्मों से मोटी फीस चार्ज करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोशल मीडिया से भी जान्हवी की कमाई अच्छी खासी होती है. इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है.
क्या बोली 'mili'
जाह्नवी कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी रीय और रियल लाइफ पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा, 'कई बार लोगों ने मुझसे यह सवाल किया है कि फिल्मों में मैंने अक्सर एक मिडिल क्लास लड़की का किरदार निभाती हूं, और सोशल मीडिया पर मैं एक दम अलग ग्लैमरस हूं. मेरी यह दो तरह की इमेज लोगों के गले नहीं उतरती. लेकिन मुझे इस बात की परवाह भी नहीं है. क्योंकि सोशल प्लेटफॉर्म अलग होते हैं और फिल्में अलग. फिल्मों में मेरा किरदार होता है.
जानबूझकर ग्लैमरस फोटो करती हूं शेयर
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं मनीष मल्होत्रा की साड़ी में भी दिखती हूं और पायजामा टीशर्ट में भी. इसी से लोगों के मन में मेरी दो इमेज बनती है, पर मेरी एक ही कोशिश होती है कि मेरी अपनी रियल इमेज ही लोगों तक पहुंचे.
मुझे असल जिंदगी में जो भी किरदार मिलते हैं मैं उन्हें बखूबी निभाती हूं.
सोशल मीडिया से करती हूं कमाई
जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया से होने वाली कमाई के बारे में बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया मेरी जिंदगी का हिस्सा है. मैं अपनी इन पोस्ट के जरिए कोशिश करती हूं कि ब्रांड्स मुझे एंडोर्समेंट के लिए अप्रोच करें, जिससे मैं अपनी EMI भर सकूं. मैं कुछ भी लाइफ में बहुत सीरियसली नहीं लेना चाहती हूं. सोशल मीडिया के लिए मेरा मानना है कि अगर मैं क्यूट दिखती हूं तो पांच और लोग मेरी फोटो देखेंगे.
ये भी पढ़ें- भगोड़े विजय माल्या का किरदार निभाएंगे अनुराग कश्यप? अय्याश जिंदगी की दिखेगी झलक!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.