Janhvi Kapoor कब बनेंगी शिखर पहाड़िया की दुल्हानिया, बताया वेडिंग प्लान
जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्मों के दम पर देशभर के दर्शकों के बीच एक खास पहचान हासिल कर ली है. वहीं, एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी काफी चर्चा में रहती हैं. इसी बीच अब उन्होंने अपने वेडिंग प्लान्स को लेकर खुलकर बात की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपनी अदाकारी के दम पर कम ही वक्त में देशभर के दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बना ली है. आज उनके पास पाइपलाइन में कई बड़े प्रोजेक्ट्स रहते हैं. वह हर किरदार एक्ट्रेस खुद को साबित भी करती आई हैं. जाह्नवी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं.
शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी पिछले कुछ समय से शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. जाह्नवी ने अब मीडिया के सामने भी अपने इस रिश्ते पर मुहर लगाना शुरू कर दिया है. इन दोनों को हर जगह पर साथ देखा जाता है. हर फंक्शन-पार्टीज में शिखर, जाह्नवी का हाथ थामें नजर आते हैं. पिछले दिनों दोनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के फंक्शन्स में भी साथ दिखे थे. वहीं, एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के नाम का नेकलेस भी पहन लिया है. ऐसे में अब जाह्नवी के चाहने वालों को उनकी शादी का इंतजार है.
जाह्नवी ने बताया वेडिंग प्लान
हालांकि, एक्ट्रेस ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए अपने वेडिंग प्लान का खुलासा किया है. जाह्नवी ने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं. फिलहाल मल्टीप्लिकेशन के लिए न तो मेरे पास और न ही उसके पास टाइम है.' एक्ट्रेस से उनके एक फैन ने कहा कि उनके और शिखर का शिपनेम या हैशटैग 'जस्सी' होना चाहिए. हालांकि, इस पर जाह्नवी ने कहा कि उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं आया, बल्कि इसके बजाय हैशटैग 'जनह्वर' होना चाहिए.
इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्नवी कपूर
दूसरी ओर जाह्नवी के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में देखा गया था. फिलहाल वह उलझ को लेकर चर्चा में हैं, जिसका ट्रेलर भी कुछ दिन पहले रिलीज किया जा चुका है. इसके अलावा एक्ट्रेस को 'देवरा- पार्ट 1' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' टाइटल से बन रही फिल्म में भी देखा जाने वाला है.
ये भी पढ़ें- जब जुगल हंसराज को दे दिया गया 'मनहूस' का टैग! जानिए कैसे अर्श से फर्श पर पहुंच गए एक्टर