जन्नत जुबैर ने एक के बाद एक शेयर किए बोल्ड लुक, हर अवतार पर टिक जाएंगी नजरें
जन्नत जुबैर के लुक्स के चर्चे अक्सर सोशल मीडिया पर रहते हैं. एक्ट्रेस का हर अवतार फैंस को उनकी ओर आकर्षित करता रहता है. इस बार उन्होंने एक के बाद एक अपने कई लुक्स शेयर किए हैं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) इन दिनों काफी चर्चे में हैं. एक्ट्रेस अपने अपने किसी प्रोजेक्ट के कारण, तो कभी अपनी वैकेशन्स की वजह से, तो कभी अपनी बोल्ड अदाओं के कारण लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. खासतौर पर फैंस उनके ड्रेसिंग सेंस की वजह से खबरों में छाई रहती हैं. अक्सर इंस्टाग्राम पर जन्नत अपने लुक्स से लोगों के होश उड़ाती रहती हैं.
जन्नत ने शेयर किए कई लुक्स
चाइल्स आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. बहुत छोटी सी उम्र में जन्नत से काफी नेम और फेम हासिल कर लिया है. ऐसे में इंस्टाग्राम पर भी उनकी एक लंबी फैन फॉलोइंग हो चुकी है. इस कारण उनका हर पोस्ट तेजी से वायरल होता रहता है. इस बार जन्नत ने एक के बाद एक अपने कई लुक्स शेयर किए हैं.
काफी हॉट दिख रही हैं जन्नत
लेटेस्ट पोस्ट में जन्नत को कहीं शॉर्ट ड्रेस पहने देखा जा रहा है, तो कहीं वह रिवीलिंग क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. हर फोटो में वह समुद्र किनारे ही कहर ढा रही हैं और हर फोटो में जन्नत कयामत लग रही हैं.
फैंस अब उनके इन लुक्स पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. लोगों ने एक्ट्रेस की तारीफें करते हुए खूब कमेंट्स किए हैं. वहीं, अब तक इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं.
अब इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी जन्नत
जन्नत के वर्क फ्रंट की बात करें तो कई टीवी शोज, बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा बनने के बाद अब वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. जल्द ही उन्हें पंजाबी फिल्म 'कुल्चे छोले' में देखा जाने वाला है. हालांकि, फिलहाल इस फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.
ये भी पढ़ें- Cannes 2022: उर्वशी रौतेला ने रेड कार्पेट पर लूटी महफिल, व्हाइट गाउन में देख ठहर गई नजरें