नई दिल्ली:Jeetendra Birthday: जितेंद्र हिंदी सिनेमा में जंपिंग जैक ऑफ बॉलीवुड के नाम से पॉपुलर हैं. 60 से 90 दशक तक उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया है. एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्म में काम किया है. जितेंद्र ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. 7 अप्रैल को जितेंद्र अपना 82 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. तो चलिए इस खास मौके पर एक्टर की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 साल की शोभा से हुआ प्यार


शोभा कपूर से जितेंद्र से पहली मुलाकात  तब हुई थी, जब वह सिर्फ 14 साल की थीं. उस समय वह ब्रिटिश एयरवेज में एयर होस्टेस की जॉब कर रही थीं. उस दौरान जितेंद्र एक्टर बनने के लिए खूब पसीना बहा रहे थे. तभी वह शोभा के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे. कई साल डेटिंग के बाद दोनों ने साल 1974 में शादी कर ली थी.


पत्नी ने बचाई जान


'द कपिल शर्मा शो' में जितेंद्र ने एक किस्से का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि बात कुछ साल 1976 की है. उन्हें फ्लाइट से चेन्नई जाना था. उस दिन करवा चौथ का व्रत था. उनकी फ्लाइट डिले हो गई, तो वह घर वापस गए. ताकि उनकी पत्नी अपना व्रत खोल सके. फिर जब कुछ समय बाद वह जाने लगे तो, शोभा ने एयरपोर्ट जाने से मना कर दिया. इसके बाद जितेंद्र ने अपनी टीम से कहा कि वह अगले दिन चेन्नई जाएंगे. 


फ्लाइट हो गई थी क्रैश


एक्टर ने बताया है कि उसी रात लगभग 11 बजे के आसपास अपने फ्लैट के बाहर उन्होंने अजीब नजारा देखा. उन्होंने एयरपोर्ट की तरफ एक आग का गोला जैसा कुछ जाते देखा. कुछ घंटे बाद उनका फोन बजे जा रहा है, बजे जा रहा है. तब उन्हें पता चला कि जिस फ्लाइट से उन्हें जाना था, वो क्रैश हो गया.  यह इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 171 थी, इसमें 96 लोगों की मौत हो गई थी. 


इन फिल्मों से जितेंद्र ने जीता दिल


साल 1964 में आई फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से जितेंद्र ने अपने फिल्मी करियर को शुरू किया था. इसके बाद 'फर्ज', 'हमजोली', 'जीने की राह', 'तोहफा', 'हिम्मतवाला', 'धरम-वीर', 'औलाद', 'हातिम ताई', 'आशा', 'जानी दुश्मन', 'अरपन', 'परिचय', 'खुशबू', 'संजोग', 'एक ही भूल', 'घर संसार' जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दीं.


ये भी पढ़ें- नीलम कोठारी ने क्यों अचानक छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री? सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.