`झलक दिखला जा` के मेकर्स पर भड़कीं Manisha Rani, बोलीं- `रियलिटी शो के नाम पर...`
Jhalak Dikhhla Jaa 11: यह पहली बार नहीं है जब किसी कंटेस्टेंट ने रियलिटी शो के मेकर्स के ऊपर पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है. मनीषा रानी से पहले `बिग बॉस` मराठी के विनर शिव ठाकरे भी पैसे न देने की बात कह चुके हैं.
नई दिल्ली:Jhalak Dikhhla Jaa 11: सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी ने 'झलक दिखला जा 11' की ट्रॉफी अपने नाम की है. मनीषा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मनीषा ने एक वीडियो ब्लॉग शेयर किया है, जिसमें वे रियलिटी शोज के बारे में खुलकर बात करती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर मनीषा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
मेकर्स के प्रति जाहिर की नाराजगी
मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात को बेबाकी से रखा. हाल ही में मनीषा ने अपने एक वीडियो में खुलासा किया कि अभी तक 'झलक दिखला जा 11' के मेकर्स ने उन्हें पूरी पुरस्कार राशि नहीं दी है. मनीषा कहती हैं, 'ये रियलिटी शो की असलियत है.'
पैसों की बारिश नहीं हो रही मेरे पास...
मनीषा रानी ने अपना बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 'लोगों को लगता है कि मुझ पर पैसों की बारिश हो रही है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. मुझे अभी तक 'झलक दिखला जा 11' की पुरस्कार राशि नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि साथ जब मिलेगी तब उसमें टैक्स और दूसरी चीजों के लिए आधे पैसे कट जाएंगे. पैसों की बारिश उन्हीं पर होती है, जिनके करोड़पति ब्यॉयफ्रेंड होते हैं. मेरे पास न तो पैसे हैं और न ही ब्यॉयफ्रेंड.'
शिव ठाकरे भी लगा चुके हैं आरोप
यह पहली बार नहीं हुआ है कि रियलिटी शो के मेकर्स के ऊपर पैसे न देने का आरोप लगा हो, मनीषा रानी से पहले 'बिग बॉस' मराठी के विनर शिव ठाकरे भी शो के मेकर्स पर पैसे नहीं देने का आरोप लगा चुके हैं, शिव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि न तो उन्हें जीत की पूरी राशि मिली और न ही उन्हें वो पैसे मिले जो उन्होंने शो में अपने माता-पिता को लाने के लिए लगाए थे.
ये भी पढ़ें- Mandira Bedi Birthday: डेली शोप में काम नहीं करना चाहती थीं मंदिरा बेदी, फिर 'शांति' के किरदार ने ऐसी पलटी किस्मत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.