नई दिल्ली: Jiah Khan Death Case: 'गजनी', 'हाउसफुल' और 'निशब्द' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली जिया खान (Jiah Khan) ने सिर्फ 25 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 3 जून 2013 को मुंबई में स्थित फ्लैट में जिया की शव बरामद किया गया. उनकी मौत की खबर से पूरा देश स्तब्ध रह गया था. जिया के घर से पुलिस को 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जो उन्होंने आदित्य पंचोली के बेटे और एक्टर सूरज पंचोली के नाम लिखा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूरज पंचोली की हुई थी गिरफ्तारी


जिया ने अपने आखिरी खत में कई ऐसी बातें लिखीं, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. जिया को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने तुरंत सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, कुछ ही दिनों बाद सूरज को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई.


10 साल बाद आने वाला है फैसला


अब जिया सुसाइड केस पर 10 साल बाद यानी 28 अप्रैल, 2023 को कोर्ट सूरज पंचोली पर अपना फैसला सुनाने जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो दोपहर 12:30 बजे तक इस केस में फैसला आ सकता है. इससे पहले चलिए जान लेते हैं कि जिया खान अपने 6 पन्नों के सुसाइड नोट में क्या-क्या बातें लिखी थीं.


जिया खान ने खत ने लिखी दिल तोड़ने वाली बात


जिया ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मैं तुमसे कैसे ये बात कहूं, लेकिन अब मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा है और इसीलिए सब बता देने का यह सही वक्त है. अगर तुम इस खत को पढ़ रहे हो तो इसका मतलब या तो मैं जा चुकी हूं या जाने की तैयारी में हूं. मैं भीतर से बिल्कुल टूट चुकी हूं. तुम शायद ये बात न जानते हो, लेकिन तुम्हारा मुझ पर ऐसा प्रभाव पड़ा कि मैं तुम्हें टूटकर प्यार करने लगी.'


रिश्ते में मिला सिर्फ दर्द


जिया ने आगे लिखा, 'मैंने खुद को भुला दिया, पूरी तरह खो दिया और तुम थे कि तुमने मुझे बस तड़पाया, बहुत तकलीफें दीं. कभी ऐसा वक्त था कि मैं अपना आने वाला तुम्हारे साथ देखती थी, लेकिन तुमने मेरे सपनों को तोड़ दिया. अब आंख खुलती है तो बिस्तर से भी उठने का मन नहीं करता. ऐसे लगता है कि मैं अंदर से मर चुकी हूं.' 


जिया खान ने किया प्रेग्नेंसी का भी जिक्र


दिवंगत एक्ट्रेस ने लिखी प्रेग्नेंसी की बात, 'मैंने कभी किसी से इतना प्यार नहीं किया, लेकिन मुझे बदले में सिर्फ तुम्हारे झूठ और बेफवाई ही मिली. मैं तुम्हारी नजरों में खूबसूरत दिखने का हर जतन करती थी, लेकिन तुम्हें इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ा. प्रेग्नेंट होने का डर था मुझे, फिर भी मैंने बिना किसी झिझक के पूरी तरह सब तुम्हें सौंप दिया और तुमने मुझे सिर्फ दर्द दिया, जिसने मुझे पूरी तरह से मार डाला है.'


सूरज से प्यार होते ही बदल गई जिंदगी


'अब तो हाल ऐसा हो गया है कि न खा पा रही हूं, ना सो पाती हूं और न ही कोई और काम कर पाती हूं. जब मैं तुमसे मिली थी तो प्रेरित, अनुशासित और महत्वकांक्षी थी, लेकिन फिर मुझे तुमसे प्यार हो गया. पता नहीं किस्मत ने हमें मिलवाया ही क्यों? बेहद दर्द, बलात्कार, गाली और टॉर्चर झेलके के बाद मैं ये तो डिर्जव नहीं करती थी.'


कभी नहीं दिखा प्यार- जिया


'मुझे तुम्हारी ओर से कोई प्यार और कमिटमेंट नहीं नजर आया. तुमने मुझे मानसिक और शारीरिक तौर पर चोट पहुंचाई है. तुम्हारी जिंदगी तो बस पार्टियां और लड़कियां ही रही हैं, लेकिन मेरी जिंदगी मेरा काम और तुम्हारे बीच ही थी. अब अगर मैं यहीं रुकती हूं तो तुम्हारी कमी खलती रहेगी. इसलिए मैं अपने 10 साल के करियर और सपनों को अलविदा कह रही हूं.'


पूरे देश को फैसले का इतंजार


अब जिया और सूरज के परिवार के साथ-साथ पूरा देश यह इस केस में फैसला आने का इंतजार कर रहा है. पिछले 10 सालों से चलता आ रहा है ये केस अब खत्म होने की कगार पर खड़ा है.


ये भी पढ़ें- Samantha Ruth Prabhu Special: खाने तक के नहीं थे पैसे, छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई, भावुक कर देगी सामंथा के संघर्ष की कहानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.