Devara Trailer Out: साउथ फिल्मों को लेकर पिछले कुछ समय से काफी देशभर के दर्शकों के बीच काफी दीवानगी बढ़ती जा रही है. ऐसे में हर बढ़ी साउथ फिल्म के लिए दर्शकों में एक अलग ही उत्सुकता देखने को मिल रही है. अब इस कड़ी में जूनियर एनटीआर की 'देवरा- पार्ट 1' भी जुड़ चुकी है. काफी समय से इस फिल्म को लेकर खूब बज बना हुआ है. वहीं, अब आखिरकार 10 सितंबर, 2024 को फिल्म के मेकर्स ने इसका मजेदार ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जो अब काफी वायरल होने लगा है. इसमें सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलचस्प है Devara का ट्रेलर


कोरताला शिवा के निर्देशन में बन रही 'देवरा- पार्ट 1' के ट्रेलर की कहानी समुद्र से शुरू होती है. इसमें जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के बीच जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जा रहा है. यहां दोनों आमने-सामने खड़े दिख रहे हैं.



वहीं, अगले ही पल जाह्नवी कपूर की एंट्री होती है. दोनों के बीच अलग ही कैमिस्ट्री देखने को मिलती है. हालांकि, इसे देखकर यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि फिल्म में जूनियर एनटीआर ही पिता और बेटे दोनों के ही किरदारों में नजर आने वाले हैं.


खूंखार अंदाज में दिखेंगे सैफ अली खान


अब 'देवरा' का ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के लिए काफी उत्सुकता बढ़ गई है. वहीं, इसमें सैफ अली खान एक बार फिर से विलेन की भूमिका में देखा जा रहा है. उनके इस खूंखार अंदाज ने दर्शकों को काफी उत्साहित कर दिया है. वहीं, जाह्नवी कपूर का भी दिलचस्प रोल में दिख रही हैं. इसी के साथ वह 'देवरा' से तमिल फिल्म में डेब्यू करने जा रहा है.


27 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म


बताया जा रहा है कि 'देवरा' को लगभग 300 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. इसमें श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत और अभिमन्यु सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है.


ये भी पढ़ें- गणपति विसर्जन में लोगों ने नोटिस की सलमान खान की तकलीफ, सताने लगी चिंता


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.