नई दिल्ली:Kajol Birthday: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी अजय देवगन और काजोल पावर कपल्स में से एक हैं. इनकी जोड़ी हर किसी को बेहद पसंद आती है. लेकिन इनकी ये जोड़ी जिंदगीभर के लिए बनेगी ये एक फिल्म के हिट या फ्लॉप होने पर टिका था. जी हां, 'प्यार तो होना ही था' फिल्म अगर फ्लॉप हो जाती, तो शायद अजय-काजोल एक न होते. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'प्यार तो होना ही था' आए नजर


15 जुलाई 1998 को रिलीज हुई फिल्म प्यार तो होना ही था अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी थी. फिल्म का प्रोडक्शन गोवर्धन तनवानी ने किया था. वहीं म्यूजिक जतिन-ललित और सुरिंद सोधी ने दिया था. फिल्म की कहानी, गाने, डायलॉग्स और अजय-काजोल की जोड़ी सबकुछ दर्शकों को काफी पसंद आया था. फिल्म में रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन सबकुछ था, जो इसे मनोरंजक बनाने के लिए काफी था.


अजय ने काजोल को किया था प्रपोज


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब अजय देवगन और काजोल जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब अजय ने काजोल को शादी के लिए प्रपोज किया था. कहते हैं कि उस समय काजोल ने अजय के सामने ऐसी शर्त रख दी थी, जिसे सुन अजय शॉक्ड हो गए थे. 


शादी से पहले काजोल ने रखी शर्त


अजय के प्रपोजल के बाद काजोल थोड़ा सोचा और कहा था कि अगर फिल्म हिट हुई तो वो दोनों शादी कर लेंगे. लेकिन अगर फिल्म हिट नहीं हुई तो वो इस बारे में दोबारा कभी बात नहीं करेंगे. फिल्म 15 जुलाई 1998 को रिलीज हुई और सुपरहिट साबित हो गई थी. इसके बाद 24 फरवरी 1999 को अजय-काजोल ने दुनिया की नजरों से छुपकर घर में शादी कर ली थी.


बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख हिल गई थी इंडस्ट्री


फिल्म प्यार तो होना ही था में काजोल और अजय देवगन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. फिर जब इनकी शादी हुई तो ये एक ये लोगों के और पसंदीदा बन गए और आज दो बच्चों के माता-पिता हैं. फिल्म प्यार तो होना ही था का बजट 7.50 करोड़ रुपये था. लेकिन फिल्म ने 31.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और सुपरहिट साबित हुई थी.


ये भी पढ़ें- Kishore Kumar Birth Anniversary: जब मोहम्मद रफी के पैर पकड़कर फूट-फूटकर रोए थे किशोर कुमार, जानें ये दिलचस्प किस्सा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.