`कुछ कुछ होता है` की शूटिंग के दौरान साइकिल से गिर गई थीं काजोल, खो बैठी थीं याददाश्त
काजोल हमेशा ही हंसती मुस्कुराती ही दिखती हैं. वह अपनी फिल्मों के सेट पर भी ऐसी ही चुलबुली सी हैं. वहीं, काजोल अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) की खूबसूरत दोस्ती से तो हर शख्स बखूबी वाकिफ है. इन दोनों को कई फिल्मों में एक दूसरे के साथ रोमांस करते देखा गया. वहीं, असल जिंदगी में भी दोनों के बीच एक एक खास बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं काजोल
काजोल की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें और वीडियोज अक्सर वायरल होती रहती है. अब काजोल ने साइकिल दिवस के खास मौके पर अपनी और शाहरुख की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) का एक क्लिप शेयर किया है.
काजोल ने शेयर किया मजेदार क्लिप
काजोल ने 1998 में रिलीज हुई फिल्म का सीन अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में काजोल और शाहरुख खान को साइकिल चलाते हुए देखा जा रहा है. इस सीन में साइकिल चलाते-चलाते आचानक काजोल गिर पड़ती हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'और आपको भी हैशटैग हैप्पी बाइसिकलडे यू टू.'
करण जौहर (Karan Johar) की भी यादें हुईं ताजा
अब काजोल का यह पोस्ट भी काफी वायरल होने लगा है कि.'कुछ कुछ होता है' के निर्देशक और मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'हे भगवान मुझे यह बहुत स्पष्ट रूप से याद है. और इसके बाद जो हुआ उसे मैं नहीं भूल सकता."
चली गई थी काजोल की याददाश्त
बता दें कि शाहरुख ने भी एक बार इस सीन की जिक्र अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि काजोल साइकिल से इतनी तेज गिरी थीं कि कुछ देर के लिए उनकी याददाश्त ही चली गई थी. वह न तो सेट पर किसी को पहचान रही थीं और न ही खुद को पहचान पा रही थीं. हालांकि, कुछ घंटे सोने के बाद सब ठीक हो गया था.
शानदार है फिल्म की कहानी
गौरतलब है कि इस रोमांटिक ब्लॉकबस्टर फिल्म में काजोल और शाहरुख के अलावा रानी मुखर्जी भी अहम किरादर में दिखी थीं. फिल्म में इन तीनों का लव ट्रायंगल दिखाया गया है. फिल्म में जतिन ललित द्वारा दिया गया संगीत है भी सुपरहिट हुआ था.
इस फिल्म में दिखी थीं काजोल
काजोल को वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें रेणुका शहाणे द्वारा निर्देशित डिजिटली रिलीज फिल्म 'त्रिभंगा' में देखा गया था. यह फिल्म महिलाओं की 3 पीढ़ियों की कहानी बताती है. काजोल एक अभिनेत्री और नर्तक की भूमिका निभाती थी, जिसके एक प्रसिद्ध लेखिका और अपनी मां (तन्वी आजमी) के साथ तनावपूर्ण संबंध रहते हैं.
ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में चाचा अनिल कपूर के साथ ऐसा है अर्जुन कपूर का रिश्ता, अभिनेता ने की खुलकर बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.