`मेरी तो चप्पल निकाल चुकी होती, नीसा कर लेती हैं हैंडल`, पैपराजी के लिए ये क्या बोल गईं काजोल
Kajol On Paparazzi: बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस काजोल अक्सर अपने बयानों के लेकर लाइम लाइट में आ जाती हैं. एक्ट्रेस की लस्ट स्टोरी 2 रिलीज हो चुकी है. वहीं द ट्रायल रिलीज के लिए तैयार है. इसी बीच उन्होंने बेटी की तारीफ करते हुए पैपराजी को लेकर एक विवादित स्टेटमेंट दे दिया है.
नई दिल्ली:Kajol On Paparazzi: काजोल इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. इसके प्रमोशन के तहत वो लगातार इंटरव्यू दे रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की हैं. इस लेटेस्ट इंटरव्यू में काजोल ने बेटी नीसा के पैपराजी को हैंडल करने को लेकर बात की और कुछ ऐसा कह गईं की हर तरफ उनके बयान को लेकर चर्चा हो रही हैं.
काजोल ने बेटी की तारीफ की
नीसा देवगन बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड हैं. स्टारकिड होने के नाते नीसा सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. जहां भी जाती हैं कैमरे की नजरों से नहीं बच पातीं. कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. कई बार गलत एंगल से क्लिक की गई पिक्चर वायरल हो जाती है. इन सब मुद्दों पर बात करते हुए काजोल ने नीसा की पैपराजी को हैंडल करने को लेकर बहुत तारीफ की है.
फोटोग्राफर्स को देख रो पड़ी थीं नीसा
काजोल ने पैपराजी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं उसे यह नहीं सिखा सकती कि पैपराज़ी को कैसे हैंडल करना है. वह ये अनुभव से सीख सकती है और सीख रही है. उसने पहली बार जयपुर में पैपराजी को फील किया था देखा था. हम दोनों अकेले बिना सिक्योरिटी के ट्रेवल कर रहे थे. तभी 20-25 फोटोग्राफर्स ने हमें घेर लिया और चिल्लाने लगे, इससे वो डर गई और तेज-तेज रोने लगी.
तब मैंने बस उसे अपनी बाहों में उठाया और सीधे कार में चली गई. बाद में मैंने उससे कहा कि ये लोग तुम्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते, ये सिर्फ उनका काम है इसलिए चिंता मत करो.'
मेरी चप्पल निकल चुकी होती - काजोल
काजोल ने इसी बारे में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- 'वो अब बेहतर है और पैपराजी को बहुत अच्छे से संभाल रही है. वो पैपराजी को मुझसे कहीं अधिक शालीनता और गरिमा के साथ संभाल लेती है. अगर मैं उसकी जगह होती, तो मेरी तो अब तत चप्पल निकल चुकी होती है.'
इसे भी पढ़ें: 68 साल की उम्र में भी कहर ढा रही हैं Rekha, एक्ट्रेस का रॉयल लुक देखकर फिदा हुए फैंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप