नई दिल्ली: कमल हासन ने कहा है कि निर्देशक गौतम मेनन के साथ उनकी बेहद लोकप्रिय एक्शन थ्रिलर 'वेट्टैयाडु विलैयाडु' का सीक्वल तैयार है. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2006 में रिलीज हुआ था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर  काफी पसंद किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कोरोना ने सब खराब कर दिया'
कमल हासन, जिन्होंने निर्देशक गौतम मेनन की आगामी फिल्म 'वेंधु थानिंधधु काडू' के हालिया ट्रेलर लॉन्च में भाग लिया, ने कहा, 'गौतम मेनन ने कुछ साल पहले 'वेट्टैयाडु विलैयाडु 2' के सार पर चर्चा की थी. अफसोस की बात है कि कोरोना ने सब खराब कर दिया.'


उन्होंने कहा, 'हालांकि, यह निश्चित रूप से फिर से होगा. वेल्स फिल्म इंटरनेशनल मुझसे उनके साथ एक फिल्म करने के लिए कह रहे हैं और मैं ऐसे अवसरों को खोने के लिए तैयार नहीं हूं. हम इस परियोजना को जल्द से जल्द अंतिम रूप देंगे.'


अभिनेता कमल हासल ने आगे कहा कि यह प्रशंसकों ने तमिल सिनेमा के स्तर को ऊंचा किया था न कि निर्माताओं ने..


कमल हासन ने योगदान पर किया खुलासा
एक्टर ने बताया कि 'मैंने अपने दम पर तमिल सिनेमा में कोई योगदान नहीं दिया है, और यह फिल्म उद्योग है जो खुद को उठाता और गिराता है. (फिल्म) उद्योग को नई फिल्में देते रहना चाहिए, क्योंकि प्रशंसक इसे रेड कार्पेट के साथ स्वीकार करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.'


यह कहते हुए कि 'वेंधु थानिंधथु काडू' का शीर्षक भरथियार की कविता से प्रेरित था, अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म की सफलता के मौके पर सिम्बु को खुशी के आंसू बहाते देखना चाहते थे.


इसे भी पढ़ेंः नोरा फतेही ने स्लिट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया फिगर, बढ़ाया इंटरनेट का पारा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.