नई दिल्ली:Emergency Release Date: अभिनेत्री कंगना रनौत ने जनवरी में अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का ऐलान किया था. एक्ट्रेस बताया था कि फिल्म 14 जून को रिलीज होगी. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक समेत कई सितारे हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन कंगना ने ही किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव की वजह से टल सकती है डेट


'इमरजेंसी' की रिलीज में बदलाव की खबरे सामने आ रही हैं.  दरअसल, कंगना इस बार हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव ल़ने जा रही हैं. इसके चलते वह प्रचार में व्यस्त हैं. फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, रिलीज की नई तारीख तय नहीं की गई है. जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है.


'द इमरजेंसी : ए पर्सनल हिस्ट्री' पर है बेस्ड


यह फिल्म कूमी कपूर की किताब 'द इमरजेंसी : ए पर्सनल हिस्ट्री' पर बेस्ड है. इस फिल्म में एक्ट्रेस 1975 से 1977 में लगभग 21 महीनों तक लगी इंडिया में इमरजेंसी की कहानी को दिखाएंगी. वहीं अभी रिलीज डेट बदलने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.  ऐसा दूसरी बार होगा जब इसकी रिलीज डेट बदली जाएगी. 


टीजर और पोस्ट हो चुके हैं रिलीज


कंगना रनौत का लुक फिल्म से सामने आ चुका है. वहीं, उन्होंने बीते साल जून में इसका टीजर भी शेयर किया था, जिसमें इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत का वॉइस ओवर सुना जा सकता था. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ-साथ अनुपम खेर से लेकर महिमा चौधरी और सतीश कौशिक से लेकर मिलिंद सोमन जैसे सितारे का लुक भी रिवील हो चुका है.


ये भी पढ़ें- फोटोशूट के दौरान जब ताज के सामने बेहोश हुई थीं मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, रितु कुमार ने शेयर किया थ्रो बैक वीडियो


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप