कंगना रनौत ने खुद को क्यों बताया डायन? लोगों पर काला जादू करने का लगा था आरोप
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर हाइलाइट्स में सद्गुरु का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- उन्हें वो दिन याद आ गए जब उन पर काला जादू करने का आरोप लगा था.
नई दिल्ली: Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और क्लासी स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर कंगना के पोस्ट ने तहलका मचा दिया है. दरअसल कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर हाइलाइट्स में वर्ल्ड फेमस सद्गुरु का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हिए एक्ट्रेस लिखा- वो दिन याद आ गए हैं जब काला जादू करने के आरोप लगाए थे.
मुझे भी कहा गया था डायन
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सद्गुरु का एक वीडियो शेयर करते हुए बताय है कि 200 साल पहले कैसे महिलाओं को डायन बोलकर जिंदा जला दिया जाता था. आपके पास भी अगर सुपर पावर्स हैं तो आपको डायन बता दिया जाएगा. मुझे भी डायन कहा गया था लेकिन मैंने खुद को जलने नहीं दिया बल्कि उनको ही .. हा हा हा.. मैं रियलविच हूं वोहााहा आबरा का डाबरा. कंगना ने मजाकिया अंदाज में इस बात पर इशारा किया है जब उन पर काला जादू करने का आरोप लगा था.
काला जादू का लगा था आरोप
कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा कि जाने-माने एडिटर ने दावे के साथ लिखा था कि एक्ट्रेस काला जादू करती हैं. कंगना ने लिखा- 2016 में @saritatanwar2707 एडिटर ने लिखा कि मैंने सफलता पाने के लिए काला जादू का सहारा लिया. मैंने पीरियड ब्लड़ को लड्डूओं में मिक्स करके दिवाली गिफ्ट पर उन्हें दिया था. कंगना ने कहा कि यह बहुत ही मजेदार बात थी जब उन पर काला जादू करने की खबरें छपी थी. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कैसे किसी भी बिना फिल्मी बैकग्राउंड, ना कोई एजेंसी और बिना किसी मदद के टॉप पर छा गईं तो सबका जवाब काला जादू
एक्स बॉयफ्रेंड ने भी लगाया था काला जादू का आरोप
कंगना रनौत अध्ययन सुमन के साथ भी रिलेशन में रह चुकी हैं. अध्ययन सुमन ने एक्ट्रेस पर काला जादू करने का आरोप लगाया था. अध्ययन ने ब्रेकअप के बाद कंगना पर काला जादू करने का आरोप लगाया था. एक्टर ने दावा किया था कि एक्ट्रेस उन्हें पीरियड ब्लड पिया था. उनके इस बयान से इंडस्ट्री में खलबली मच गई थी.
इसे भी पढ़ेंः YRKKH Upcoming Twist: बढ़ती दूरियों के बीच अभिमन्यु और अक्षरा ने रखा करवा चौथ का व्रत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.