`थलाइवी` में 20 किलो वजन घटाना-बढ़ाना पड़ा कंगना रनौत को भारी, अब झेल रही हैं ये परेशानी
कंगना रनौत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म `थलाइवी` को दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है, जिसके साइड इफेक्ट्स के बारे में कंगना ने अब बात की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी वक्त से अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) के कारण चर्चा में हैं. फिल्म में कंगना के काम की काफी सराहना की जा रही है. अब फिल्म को लेकर बात करते हुए कंगना ने कहा कि इसके लिए उनके वेट एडजस्टमेंट ने उनके शरीर में कई तरह की परेशानियां पैदा कर दी हैं, और उनके शरीर पर गहरे स्ट्रेच मार्क्स ला दिए हैं.
कंगना ने शेयर की शारीरिक परिवर्तन की कहानी
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और पूर्व अभिनेत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म में उनकी भूमिका के लिए कंगना को 20 किग्रा वजन बढ़ाना पड़ा और कई बार बड़े शारीरिक परिवर्तन से गुजरना पड़ा था.
उन्होंने अपने अनुभव को इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है, जिसमें कंगना ने बताया कि 6 महीने की अवधि में वह सब करने से उन्हें स्थायी स्ट्रेच मार्क्स पड़ गए है.
वजन बढ़ाने और घटाने से हुई कई गड़बड़
कंगना ने लिखा, '6 महीने में 20 किलो वजन बढ़ाना और 6 महीने में सब कम कर देना, वह भी 30 के दशक में मेरे शरीर में बहुत सी चीजें गड़बड़ हो गई हैं, मेरे स्थायी स्ट्रेच मार्क्स भी पड़ गए हैं, लेकिन कला एक कीमत के साथ जीवन में आती है.'
जयललिता की जिंदगी के पहलू दिखाती है फिल्म
गौरतलब है कि 'थलाइवी' में जयललिता के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया है, जिसमें एक अभिनेत्री के रूप में उनकी कम उम्र में तमिल सिनेमा का चेहरा बनने के साथ-साथ राज्य की राजनीति के पाठ्यक्रम को बदलने वाले क्रांतिकारी नेता के उदय का पता चलता है. कंगना की इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच बेहद पसंद किया जा रहा है.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कंगना
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस 'धाकड़' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' की भी शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस को एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. यह फिल्म ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है. 'तेजस' का निर्देशन नवोदित सर्वेश मेवाड़ा ने किया है. यह फिल्म आरएसवीपी की दूसरी फिल्म होगी जो जनवरी 2019 में रिलीज हुई बेहद सफल फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद भारतीय सेना को ट्रिब्यूट देती है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: ये सितारे बनने जा रहे हैं कंटेस्टेंट्स, नए प्रोमो में दिखी झलक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.