नई दिल्ली: Kangana Ranaut supports Smriti Irani: यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने बुधवार को पीरियड पेड लीव पर जो बयान दिया है उसकी वजह से वो लाइमलाइट में आ गई हैं. स्मृति ईरानी ने पीरियड पेड लीव पर कहा था कि पीरियड्स कोई रुकावट नहीं है. इसके लिए महिलाओं को पेड लीव लेने की कोई जरूरत नहीं है. इस पर अब कंगना रनौत ने खुलकर स्मृति ईरानी का सपोर्ट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Paid Menstrual Leave पर क्या बोलीं थी स्मृति ईरानी?


महिलाओं को पेड पीरियड लीव यानी मासिक धर्म के दौरान छुट्टी मिलनी चाहिए या नहीं? इस पर संसद में कल सवाल पूछा गया था. जिसपर महिला और बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि यह महिलाओं की जिंदगी का हिस्सा है और इसको हमें दिव्यांगता की तरह नहीं देखना चाहिए. ईरानी ने आगे कहा है कि अगर महिलाओं को पीरियड के दौरान छुट्टी दी गई तो इससे महिलाओं के प्रति भेदभाव को बढ़ावा मिलेगा.


कंगना ने Paid Menstrual Leave पर लिखी ये बात


कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्मृति ईरानी के बयान की एक फोटो शेयर की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाएं सदियों से काम करती चली आ रही हैं और कभी भी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटी हैं. ऐसे में अब वर्किंग वुमन के नाम पर पीरियड्स को लेकर छुट्टी लेने की बात बेमतलब है. कंगना ने कहा, 'कामकाजी महिला एक मिथ है, मानव इतिहास में अब तक भारत में एक भी गैर-कामकाजी महिला नहीं रही हैं. खेतों में काम करने से लेकर घर संभालने और बच्चे पालने तक, महिलाएं हमेशा से काम करती आई हैं. इस दौरान परिवार, समाज या देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी में भी कभी कोई आड़े नहीं आया है.'


स्पेन में मिलती है पेड पीरियड लीव


पीरियड के दौरान पेड छुट्टी दी जानी चाहिए या नहीं? इसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. बता दें कि स्पेन ने अपने यहां प्रावधान किया है कि पीरियड के दौरान होने वाले दर्द के समय महिलाओं को छुट्टी दी जाएगी. स्पेन यूरोप में ऐसा करने वाला पहला देश बना है. 


ये भी पढ़ें-  SRK at Shirdi: वैष्णो देवी के बाद बेटी सुहाना खान के साथ साई बाबा के दरबार में पहुंचे शाहरुख खान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.