नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले कुछ समय से वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गई हैं, ऐसे में वह अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज के जरिए हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. हालांकि, कई बार उन्हें लोगों का आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना की कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील


इसी बीच अब कंगना कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील करने के कारण ट्रोल हो गई हैं. दरअसल, हाल ही में कंगना ने लोगों को जागरुक करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है. कंगना ने वीडियो में कहा कि बहुत लोग नेगेटिव महसूस कर रहे हैं, लेकिन यह वक्त नेगेटिव फील करने का नहीं, बल्कि वैक्सीन लगवाकर पॉजिटिव रहने का है.


कंगना ने दी गलत जानकारी



उन्होंने यहां वैक्सीन से होने वाले फायदों का भी जिक्र किया है. साथ ही कंगना ने कहा कि वह जल्द ही अपने परिवार और स्टाफ का भी वैक्सीनेशन करवाएंगी. अब कंगना ने लगता है कि इस वीडियो को बनाने में थोड़ी सी जल्दबाजी कर दी. उन्होंने इस दौरान कुछ आंकड़े भी गलत बता दिए. इसके अलावा वैक्सीन को लेकर भी थोड़ी गलत जानकारी दे दी, जिसकी वजह से अब उन्हें काफी ट्रोल किया जाने लगा है.


भारत को बताया सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश



कंगना ने अपनी इस वीडियो में भारत को सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बताया है. सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने वैक्सीन को भी एक दवाई कहा है. अब कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना को गलत जानकारी देने की वजह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.


वायरल हुआ वीडियो


कई लोगों ने उनसे यह सवाल भी किया कि अगर जनसंख्या के कारण ही कोरोना फैल रहा है तो उन्होंने उस समय अपना ऐसा कोई वीडियो क्यों नहीं बनाया जब कुंभ मेला चल रहा था और राजनैतिक रैलियां की जा रही थीं. अब सोशल मीडिया पर कंगना का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें- Death Anniversary: मर के भी जिंदा है इरफान खान, जिनकी अदाकारी पर नतमस्तक है पूरी फिल्म इंडस्ट्री


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.