नई दिल्ली koffee with karan 8: वर्तमान में स्ट्रीमिंग चैट शो 'कॉफी विद करण' की मेजबानी करने वाले निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने कहा कि उन्होंने शो की टीम के साथ चैट शो के लिए प्रतिष्ठित रैपिड फायर राउंड का रिप्लेसमेंट खोजने की कोशिश की. 'ऐ दिल है मुश्किल' के निर्देशक ने हाल ही में शो के लिए एक विशेष कार्यक्रम में मीडिया से बात की, जहां उन्होंने बताया कि कैसे शो में एक प्रतिष्ठित सेगमेंट होने के बावजूद, रैपिड फायर बार-बार विवादों के घेरे में आ गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 रैपिड फायर का रिप्लेसमेंट ढूंढने की कोशिश 
मीडिया से बात करते हुए करण जौहर ने कहा, "हम वर्तमान में सोशल मीडिया के कारण बहुत संवेदनशील माहौल में हैं. अगर कोई कुछ कहता है तो इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगती हैं. जो लोग मेरे शो पर आते हैं, उनके प्रति मेरी जिम्मेदारी है क्योंकि मैंने उन्हें अपने शो में आमंत्रित किया है. हमने रैपिड फायर का रिप्लेसमेंट ढूंढने की कोशिश की."


निर्देशक 
करण ने आगे कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि शो में मेहमान जो भी कहें, उसका गलत मतलब न निकाला जाए. निर्देशक ने आगे कहा, "ऐसे भी समय थे जब लोगों ने बिना सोचे-समझे जवाब दे दिया था. आज मैं उनका जवाब नहीं दूंगा तो मैं उनसे कैसे उम्मीद कर सकता हूं. हम सभी ने एक संवेदनशील माहौल बनाया है. 


कॉफी विद करण सीजन 8 स्ट्रीम 
सोशल मीडिया ने हमें और अधिक संवेदनशील बना दिया है. इसलिए हर कोई इस बात को लेकर संवेदनशील है कि वे क्या कह रहे हैं और उनसे क्या कहने की उम्मीद की जाती है, फैन क्लब नाराज हो जाते हैं, मैं ऐसा कुछ नहीं चाहता.'' 'कॉफी विद करण' सीजन 8 डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है.


इनपुट-आईएएनएस


 


ये भी पढ़ें- Dinesh Phadnis Passed Away: नहीं रहे CID फेम फ्रेड्रिक्स, 57 साल की उम्र में दिनेश फड़नीस का हुआ निधन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.