नई दिल्ली: करण जौहर बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर हैं. करण का जन्म 25 मई 1972 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्हें केजो के नाम से जाना जाता है. करण जौहर अपनी फिल्म प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शनस से कई नए चेहरों को इंडस्ट्री में लॉन्च कर चुके हैं. चलिए उनके जन्मदिन पर जानते हैं कुछ अनसुने किस्से. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना शादी हैं दो बच्चों के पिता 
करण जौहर 52 साल की उम्र में भी सिंगल हैं, बिना शादी किए वह दो बच्चों के पिता है. करण जौहर सैरोगेसी के जरिए 2 बच्चों के पिता बने हैं. करण जौहर साल 2017 में पिता बने थे. करण जौहर अपने दोनों बच्चों और मां के साथ मुंबई में रहते हैं. करण अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं.  उनके बच्चों का नाम यश और रूही है. 


स्टार किड्स को किया लॉन्च 
करण जौहर इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके हैं. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, वरुण धवन, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर समेत कई स्टार किड्स का नाम शामिल है. स्टार किड्स के अलावा वह आउटसाइडर को भी लॉन्च कर चुके हैं. इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम शामिल है. लेकिन करण जौहर कई बार स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए विवादों का भी शिकार हो चुके हैं. 


करियर 
करण जौहर ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन टीवी सीरियल इंद्रधनुष से की थी. इस सीरियल में उन्होंने श्रीकांत का रोल निभाया था. करण जौहर आज भी टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा है वह टीवी शो में बतौर जज नजर आते हैं. करण जौहर कई इमोशनल फिल्म भी बना चुके हैं.  इन फिल्म को देख दर्शक की आंखों से आंसू निकले है.  'कभी अलविदा ना कहना' , 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'माई नेम इज खान' 


नेटर्वथ 
करण जौहर बॉलीवुड के फेमस और पॉपुलर फिल्म मेकर हैं. वह अब तक कई हिट फिल्में दे चुके हैं. उनके नेट वर्थ की बात करें तो करण जौहर की नेटवर्थ लगभग 1740 करोड़ रुपये की है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप