Mission Majnu: करण जौहर ने `मिशन मजनू` की जमकर तारीफ की, सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए कह दी ये बड़ी बात
Karan Johar: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर `मिशन मजनू` (Mission Majnu) 20 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. रिलीज से कुछ घंटे पहले ही फिल्मेकर करण जौहर ने फिल्म को लेकर अपनी राय साझा की है.
नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'मिशन मजनू' कल यानी 20 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए स्ट्रीम होने जा रही है. फिल्म में सिद्धार्थ के साथ रश्मिका मंदाना की फ्रेश जोड़ी नजर आने वाली है. जहां फैंस को यह फिल्म आज से देखेंगे, वहीं कई सितारे 'मिशन मजनू' को कुछ दिन पहले स्पेशल स्क्रीनिंग में देख चुके हैं. उनमें से एक करण जौहर भी हैं, जिन्होंने फिल्म और पूरी टीम की जमकर तारीफ की.
शेयर की स्पेशल पोस्ट
करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और 'मिशन मजनू' की पूरी टीम की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, साथ ही एक लंबा चौड़ा नोट साझा किया है. उन्होंने लिखा, 'ऐसे कई हीरो हैं, जिनके बारे में कहीं ज्यादा बात नहीं होती. मिशन मजनू एक ऐसे छुपे हीरो की कहानी है, जो प्यार और देशभक्ति से भरपूर है. एक ऐसा मिशन जिसके बारे में कोई नहीं जानता. इस कहानी को संवेदनशीलता के साथ बेहद ही शानदार ढंग से फिल्माया गया है. पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई. रोनी स्क्रूवाला को इस शानदार कहानी को पेश करने के लिए धन्यवाद. फिल्म की पूरी कास्ट विनर है.'
रश्मिका के हुए मुरीद
करण जौहर ने लिखा कि 'रश्मिका मंदाना की नजाकत ने दिल जीत लिया, लेकिन यह फिल्म हमारे मजनू की है. मैं फिल्म का कोई स्पॉइलर नहीं दे रहा हूं,
पर इतना कह सकता हूं कि वह ईमानदारी और ताकत के साथ-साथ फिल्म में अपने नाम पर खरा उतरा है. वह जरूरत पड़ने पर 'हीरो' है और 'मजनू' भी है.'
ऐसी है फिल्म की कहानी
सिद्धार्थ की इस एक्शन फिल्म की कहानी पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वपूर्ण रॉ ऑपरेशन पर बेस्ड है. यह फिल्म 1970 के दशक में सच्ची घटनाओं पर आधारित है. 'मिशन मजनू' देश के ऐसे जांबाज सिपाहियों की कहानी सबके सामने लेकर आएगी, जो देश सेवा में अपनी जान कुर्बान कर देते हैं, लेकिन उनकी बात तक नहीं की जाती है.
ये भी पढ़ें- Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दिया बयान, बोलीं- 'मेरा करियर तक बर्बाद कर दिया'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.