`ऐ-दिल है मुश्किल` के पूरे हुए 6 साल, करण जौहर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
Ae Dil Hai Mushkil: करण जौहर ( Karan Johar) के प्रोडक्शन में बनी फिल्म `ऐ दिल है मुश्किल` ( Ae Dil Hai Mushkil) ने अपने छह साल पूरे कर लिए हैं. रणबीर कपूर (Ranbir kapoor), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) और अनुष्का शर्मा (anushka sharma) स्टारर इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा था.
नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir kapoor), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) और अनुष्का शर्मा (anushka sharma) स्टारर फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' ( Ae Dil Hai Mushkil) 6 साल पहले आज के ही दिन यानी 28 अक्टूबर 2016 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी और इमोशन से लेकर इसके गाने दर्शकों को खूब पसंद आए थे. यह फिल्म करण जौहर के दिल के बहुत करीब है. इस बात को वह कई बार बता भी चुके हैं और आज इसके छह साल पूरे होने पर निर्माता-निर्देशक ने एक वीडियो शेयर किया है और इसी के साथ एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.
वीडियो किया शेयर
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम से फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के एक सीन का वीडियो शेयर किया है. जिसमें रणबीर कपूर कहते हैं कि 'आसान है क्या ऐसी मोहब्बत करना जिसके बदले मोहब्बत न मिले'. इसी सीन में शाहरुख खान भी दिख रहे हैं. इसके अलावा वीडियो के बैक ग्राउंड में 'चन्ना मेरे आ' सॉन्ग भी बजते हुए सुना जा सकता है.
करण ने लोगों को कहा शुक्रिया
करण जौहर ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- 'इस फिल्म में मेरे अपने दिल का एक टुकड़ा है, जो प्यार, दोस्ती और निश्चित रूप से भावनाओं की पूरी सरगम की खोज करता है, एक तरफा प्यार.
कलाकारों, टीम, संगीत- सब कुछ जो दर्शकों के सामने पेश किया गया, सीधे सभी के दिलों में उतर गया. 6 साल बाद, ऐसा लगता है कि यह लोगों से अभी जुड़ी है और इसके लिए मैं हमेशा से आभारी रहूंगा.
करण लेकर आ रहे हैं नया शो
‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन के साथ करण एक और नया शो लेकर भी आ रहे है. उनके इस शो का नाम 'शोटाइम' होगा. ये शो एंटरटेनमेंट जगत के बड़े सीक्रेट से पर्दा उठाएगा.' बता दें कि इस शो में बॉलीवुड फैमलीज से जुड़े राज खोले जाएंगे, हालांकि अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के 'नोट पर फोटो' वाले बयान पर भड़के सेलेब्स, कहा-'और ये सब गिर गए.. आखिरकार..'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.