Karishma-Varun Wedding: करिश्मा तन्ना ने दिखाया हल्दी सेरेमनी लुक, व्हाइट शरारा में बेहद ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. करिश्मा की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. गुरुवार को एक्ट्रेस और वरूण की हल्दी की रस्म हुई, जिसमें दोनों ही काफी खुश नजर आए.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अभिनेत्री जल्द ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने वाली हैं. करिश्मा की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. गुरुवार को एक्ट्रेस और वरूण की हल्दी की रस्म हुई, जिसमें दोनों ही काफी खुश नजर आए.
करिश्मा तन्ना की शादी की रस्में शुरू
अब करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी हल्दी सेरेमनी का लुक दिखाया है. इन फोटोज में वह व्हाइट और गोल्डन शरारा पहने नजर आ रही हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने मोतियों और सफेद फूलों से बनी हुई ज्वेलरी को कैरी किया है. करिश्मा की खुशी इन तस्वीरों से साफ बयां भी हो रही है.
बेहद खूबसूरत नजर आईं करिश्मा
सामने आई तस्वीरों में करिश्मा इतनी प्यारी लग रही हैं कि लोगों के लिए उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. इनमें से कई तस्वीरों में वह बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा दिखाई दे रही हैं. दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. लोग करिश्मा के आउटफिट और ज्वेलरी की खूब तारीफ कर रहे हैं. करिश्मा तन्ना का ये लुक अब हर जगह चर्चा में है.
दोनों 5 फरवरी को सात फेरे लेंगे
कुछ ही घंटे के अंदर ही करिश्मा तन्ना की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. इन तस्वीरों पर उनके करीबी दोस्त और फैन्स लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. बता दें कि करिश्मा और वरुण 5 फरवरी को सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की शादी गोवा के एक फाइव स्टार होटल में होने वाली है.
कोविड के चलते करिश्मा और वरुण की शादी में भी ज्यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे. दोनों ने लगभग डेढ़ साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- Varun Sharma Special: इस शो के साथ वरुण शर्मा की लव स्टोरी का हुआ अंत, जानिए दिलचस्प किस्सा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.