Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection: नहीं थम रही `भूल भुलैया 2` की कमाई, 175 करोड़ के करीब पहुंचा कलेक्शन
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की फिल्म `भूल भुलैया 2` ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म की कमाई है कि रुकने का नाम नहीं ले रही. अब फिल्म के सोमवार का कलेक्शन सामने आ गया है.
नई दिल्ली: Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 2' पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है. इन दोनों सितारों ने एक बार फिर से साबित कर दिखाया है कि वह खुद को किसी भी किरदार में बखूबी ढाल सकते हैं. फिल्म चौथे सप्ताह भी सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है.
सिनेमाघरों में धूम मचा रही है फिल्म
भूल भुलैया 2 ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. भूल भुलैया 2 कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. फिल्म जल्द ही 175 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी. खास बात यह है कि फिल्म को भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है. अब फिल्म के सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है.
फिल्म ने अब तक कमाए इतने करोड़
कार्तिक की फिल्म ने सोमवार यानी 13 जून को 1.30 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म अब तक 172.47 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है.
'भूल भुलैया 2' जिस तरह से आगे बढ़ती जा रही है उसके बाद कहना गलत नहीं होगा कि जल्द ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. कार्तिक का जादू अभी भी ऑडियन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
ये फिल्म साल 2007 में अक्षय कुमार की फिल्म का सीक्वल है. गौरतलब है कि फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव और अमर उपाध्याय जैसे सितारे अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. दर्शकों को फिल्म की स्टोरीलाइन, सॉन्ग और डायलॉग्स सब कुछ पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Prabhas Ki Shadi: सुपरस्टार प्रभास को मिली अपनी दुल्हनियां, जल्द लेंगे सात फेरे