Khufiya Trailer OUT: रॉ एजेंट बन तब्बू फिर आईं दिल जीतने, अली फजल का दिखेगा दमदार अंदाज
Khufiya Trailer OUT: तब्बू और अली फजल जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार एक स्पाईफ ड्रामा फिल्म में देखा जाने वाला है, जिसका अब ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है. दर्शकों के बीच इसके लिए काफी उत्सुकता भी बढ़ गई है.
नई दिल्ली: Khufiya Trailer OUT: विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'खुफिया' कुछ समय पहले ही अपने टीजर की रिलीज के बाद सुर्खियों में आई थी. अब फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होने लगा है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाने वाला है. फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. यह स्पाई थ्रिलर फिल्म अमर भूषण की किताब 'एस्केप टू नोव्हेयर' पर आधारित है.
रॉ एजेंट बनीं तब्बू
फिल्म में तब्बू को कृष्णा मेहरा नाम की एक रॉ एजेंट का किरदार निभाते हुए देखा जा रहा है. फिल्म में उन्हें देश में जासूसों का पता लगाने का काम सौंपा गया है.
वहीं, अली फजल को देव नाम के ऐसे शख्स के किरदार में देखा जा रहा है, जिस पर देशद्रोही होने का शक जताया जा रहा है. हालांकि, वह कहते हैं कि उनकी सोच इस देश में सबसे आगे हैं और यही मेरा अपराध है. मैं देशभक्त हूं, देशद्रोही नहीं.
नेटफ्लिक्स ने शेयर किया ट्रेलर
अब कुछ ही देर में फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. अली जफर के रोल को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, तब्बू की एक्टिंग ने भी एक बार फिर दिल जीत लिया है. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर इस ट्रेलर को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यहां हथियार के रूप हैं अलग और जंग है खुफिया. जासूसों की दुनिया में, गद्दार को प्रकाश में लाया जाना चाहिए. ऐसे में इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'दिलचस्प ट्रेलर'. वहीं, एक अन्य ने लिखा 'यह एक निश्चित ही छोटा मास्टरपीस है.'
5 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
विशाल भारद्वाज की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाने वाला है. अब ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता को दोगुना कर दिया है. खासकर अली फजल के नए अंदाज ने भी दर्शकों को काफी एक्साइटेड कर दिया है.
ये भी पढ़ें- 2 बार सुसाइड की कोशिश कर चुकी हैं शबाना आजमी, मां से इस कारण हो गई थीं इतनी नाराज