नई दिल्ली:Google year in search 2023: साल 2023 जल्द ही टाटा, बाय-बाय कहने वाला है. वहीं साल खत्म होने से पहले गूगल ने इस साल की टॉप सर्च लिस्ट रिलीज की है. इस लिस्ट में, इस साल किस टॉपिक और किस सेलेब्स को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है ये पता चला है. लिस्ट चार कैटेगरी में डिवाइड किया गया है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कियारा आडवाणी नंबर वन


बी टाउन डीवा कियारा आडवाणी को गूगल पर साल 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. वहीं दूसरे नंबर पर क्रिकेटर शुभमन गिल हैं. इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी नाम शामिल है. देखें लिस्ट...


1- कियारा आडवाणी
2- शुभमन गिल
3- रचिन रवींद्र
4- मोहम्मद शमी
5- एल्विस यादव
6- सिद्धार्थ मल्होत्रा
7- ग्लेन मैक्सवेल
8- डेविड बेकहम
9- सूर्यकुमार यादव
10- ट्रेविस हेड


इन फिल्मों को किया गया सबसे ज्यादा सर्च


बॉलीवुड एक्टर्स के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस के लिए भी ये साल शानदार है. इस साल कई बड़ी फिल्मों ने रिलीज हुई है. जिसमें से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को किया गया. 


1- जवान
2- गदर 2
3- ओपेनहाइमर
4- आदिपुरुष
5- पठान
6- द केरला स्टोरी
7- जेलर
8- लियो
9- टाइगर 3
10-वरिसु


साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुईं ये वेब सीरीज


1-फर्जी
2-वेडनस डे
3-असुर
4-राणा नायडू
5-द लास्ट ऑफ अस
6-स्कैम 2003
7-बिग बॉस 17
8-गन्स एंड गुलाब्स
9-सेक्स लाइफ
10- ताजा खबर


ये भी पढ़ें- Dilip Kumar Birth Anniversary: फिल्मी दुनिया पर राज करने के बावजूद इस बात से परेशान रहते थे दिलीप कुमार...


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.