Birthday Special: किरण-अनुपम खेर की तरह कामयाबी हासिल नहीं कर पाए सिकंदर खेर, कुछ ऐसा रहा फिल्मी सफर
Sikander Kher Birthday Special: सिकंदर खेर किरण खेर (Kirron Kher) के बेटे हैं. एक्टर ने कई मूवीज और टीवी सीरियलों में काम किया है. आज वह अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं.
Sikander Kher Birthday Special: बॉलीवुड अभिनेता सिकंदर खेर (Sikander Kher ) 31 अक्तूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. सिकंदर अभिनेत्री किरण खेर(Kirron Kher) और उनके पहले पति बिजनेसमैन गौतम बेरी बेटे हैं. शादी के कुछ सालों बाद किरण खेर और गौतम बेरी का तलाक हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अनुपम खेर (Anupam Kher) से शादी कर ली थी. इसके बाद से सिकंदर की पहचान सिकंदर खेर से हुई.
दून स्कूल से की पढ़ाई
सिकंदर खेर ने अपनी पढ़ाई देहरादून के टॉप स्कूल दूनसे की है. इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से छह महीने का थिएटर कोर्स किया. सिकंदर खेर ने अपने करियर की शुरुआत सह निर्देशक बनकर की थी.
उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' और 'देवदास' में सह निर्देशक तौर पर काम किया है. सिकंदर खेर बतौर एक्टर निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म में नजर आए थे.
2008 में किया था डेब्यू
सिकंदर खेर ने फिल्म वुडस्टॉक विला से बॉलीवुड में कदम रखा था. यह फिल्म साल 2008 में आई थी. इस फिल्म में सिकंदर खेर के अलावा गुलशन ग्रोवर, संजय दत्त, नेहा ओबेरॉय और अरबाज खान सहित कई कलाकार लीड रोल में थे.
फिल्म वुडस्टॉक विला बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी थी और फ्लॉप हो गई थी.
इन टीवी शो और फिल्मों में आए नजर
सिकंदर खेर ने 'खेले हम जी जान से', 'प्लेयर्स', 'औरंगजेब', 'तेरे बिन लादेन2 ', 'मिलन टॉकीज', 'रोमियो अकबर वॉल्टर' और 'द जोया' फैक्टर में नजर आ चुके हैं. अनुपम खेर के बेटे होने के बावजूद सिकंदर खेर को बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिली है. एक्टर ज्यादातर सपोर्टिंग रोल में नजर आते हैं.
फिल्मों के अलावा एक्टर ने टीवी सीरियल 24 और सेंस 8 में भी काम किया है. आखिरी बार सिकंदर खेर अभिनेत्री सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या में नजर आए थे. इस सीरीज में एक्टर के किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
ये भी पढ़ें- इस वजह से पिता नहीं बनना चाहते थे अर्जुन बिजलानी,नेहा का अबॉर्शन कराने का लिया था फैसला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.