Koffee With Karan 7: करण जौहर की हरकतों पर भड़के आमिर खान, खोल दी शो की पोल
Karan Johar का शो `Koffee With Karan` बेहद विवादित रहा है. इस शो ने ही हार्दिक पांड्या की `आज मैं करके आया` कॉन्ट्रोवर्सी को जन्म दिया था. अब आमिर खान से उलझना करण जौहर को महंगा पड़ रहा है. आमिर खान ने उलटा करण जौहर की क्लास ले ली
नई दिल्ली: 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) भारत का सबसे चर्चित चैट शो है. इस शो पर करण जौहर (Karan Johar) अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर दूसरों की पर्सनल लाइफ के राज खोलते हैं. दूसरों के अफेयर, शादी, बच्चे सबके बारे में बात करना उनकी हॉबी है. ऐसे में उनके सातवें सीजन के 5 वें एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है. प्रोमो में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) काउच पर करण जौहर से उलझते दिखे.
करण जौहर के अटपटे सवाल
करण जौहर अपने बच्चों को लेकर प्रोटेक्टिव हैं. वो एक पैरेंट की रिस्पांसिबिलिटी अच्छे से समझते हैं. ऐसे में उन्होंने करीना कपूर खान से पूछ लिया कि 'बच्चों के बाद अच्छी सेक्स लाइफ एक मिथ है या रिएलिटी?' ऐसे में करीना कपूर कहती हैं कि 'तुम्हें नहीं पता?' करण उनका मजा लेते हुए रिप्लाई देते हैं कि 'मेरी मां शो देख रही हैं और तुम मेरी सेक्स लाइफ के बारे में ऐसा बोल रही हो'. आमिर खान फिर करण को कहते हैं कि 'ये कैसे सवाल पूछ रहा है?'
आमिर खान के सवाल जबाव
शो के दौरान करण जौहर आमिर खान की हरकतों से झुंझला जाते हैं कहते हैं कि 'तुम ही शो को आगे बढाओ'. फिर आमिर खान करीना से सवाल करते हैं कि 'तुम मेरी ऐसी कौन सी हरकतों को बरदाश्त करती हो जो तुम दूसरों की बरदाश्त नहीं कर सकती?' करीना कहती हैं कि 'आमिर जहां एक फिल्म को बनाने में100- 200 दिन लेते हैं वहीं अक्षय कुमार 30 दिन में उसे पूरा कर देते हैं'.
आमिर इस पर एक और सवाल पूछते हैं कि 'एक से दस के स्केल पर मेरी फैशन सेंस को रेट करो?' करीना इस बार बेइजती पर उतर गईं और बोलीं 'माइनस'.
करण जौहर पर भड़के आमिर खान
आमिर खान ने प्रोमो में करण जौहर के खिलाफ बातें कह दी. वो कहते नजर आए कि 'जब भी आप शो करते हो तो किसी न किसी का इंसल्ट होता ही होता है कोई न कोई रोता ही रोता है. सबके ये कपड़े उतारता ही रहता है.' इस बात को सुन करण जौहर हंस पड़े. वो इसके लिए बिलकुल गिल्टी नहीं लग रहे थे. इस प्रोमो के एंड में करीना करण को कह ही देती हैं कि 'तुम कहते थे कि आमिर खान बोरिंग है'.
बता दें कि करण जौहर के शो ने ही हार्दिक पांड्या की 'आज मैं करके आया' कॉन्ट्रोवर्सी को जन्म दिया था. सारा अली खान का कार्तिक को डेट करने से लेकर आलिया के रणबीर कपूर से शादी करने तक के बयान करण के शो पर दिए गए थे. करण को दूसरों की लाइफ की पोल खोलने में बहुत मजा आता है.
ये भी पढ़ें: Big Brother: 'बिग बॉस' के अमेरिकी भाई 'बिग ब्रदर' की टीवी पर वापसी? फैंस के बीच मची खलबली
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.