Koffee With Karan Season 8: क्यों नहीं किया करण जौहर ने स्टार किड सुहाना, खुशी और अगस्त्य को लॉन्च? फिल्ममेकर ने खोला राज
Koffee With Karan Season 8: कॉफी विद करण के फाइनल एपिसोड का प्रोमो लॉन्च हो चुका है. अपकमिंग एपिसोड मजेदार होने वाला है. वहीं करण प्रोमो में खुलासा करते दिखे कि सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा को लॉन्च ना करने पर उन्हें कैसा लग रहा है.
नई दिल्ली: Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' का आठवां सीजन चर्चा में है. करण अक्सर अपने शो में मेहमानों से अतरंगी और मजेदार सवाल पूछते हुआ नजर आते हैं. लेकिन इस बार वह तीखे सवालों के इस जाल में खुद फंसे दिखे.
शो पर आए खास मेहमान
हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. शो में तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, कॉमेडियन दानिश सैत, सुमुखि सुरेश बतौर गेस्ट पहुंचे थे. इन कॉमेडियन और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को शो पर बुलाना करण जौहर ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली.. दरअसल, सभी गेस्ट मिलकर करण जौहर को बहुत रोस्ट किया.
नेपोटिज्म पर फिल्म मेकर का देखें रिएक्शन
प्रोमो में सभी लोग नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर से सवाल पूछते हुए नजर आए. दानिश करण ने पूछते हैं कि 'क्या चीज सबसे ज्यादा दुखती है कि आपको इस बार किसी भी स्टार किड्स को लॉन्च करने का मौका नहीं मिला? क्योंकि जोया अख्तर ने ये काम पहले ही कर दिया?'
क्या बोले करण?
वहीं कुशा ने आगे ये भी कहा कि 'कैसा महसूस होता है? क्या किसी गहरे जख्म की तरह?' दोनों के सवाल के जवाब में करण कहते हैं कि 'हां मुझे ये बात बहुत बुरी लगी.' ये सुनते ही सभी हंस पड़ते हैं. इसके बाद करण कहते हैं कि 'क्या मैं अपना ये शो जल्द खत्म कर सकता हूं.' बता दें कि द आर्चीज से सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा जैसा पॉपुलर स्टार किड्स ने अपना बॉलीवुड डेब्यूट किया है.
ये भी पढ़ें- "ये पहली बार है, जब मैं अयोध्या आई हूं", Hema Malini राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सीता बन स्टेज पर करेंगी परफॉर्म