नई दिल्ली: कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) यानि केआरके (KRK) अपने बड़बोलेपन और बेबाक बयान बाजी के लिए चर्चा में बने रहते हैं. बॉलीवुड कोई फिल्म ऐसी नहीं होती, ना ही उनसे कोई सेलिब्रिटी छूटा जिसके बारे में उन्होंने कुछ विवादित न बोला हो. लेकिन इस केआरके ने कंगना और ऋतिक के रिश्ते को लेकर काफी बचकाना बयान दिया है. इस हरकत के बाद वे कंगना और ऋतिक के गुस्से का शिकार हो सकते हैं. वहीं ऋतिक की आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर भी उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो लोगों को पसंद नहीं आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'विक्रम वेधा' को लेकर बोले केआरके


कमाल राशिद खान ने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा' टीजर का रिव्यू शेयर किया है. इस रिव्यू वीडियो में उन्होंने ऋतिक के अभिनय पर को काफी बुरा बताया. वहीं उन्होंने ऋतिक और कंगना की प्रेम कहानी के भी गढ़े मुर्दे उखाड़ दिए. उनकी ये बात सुन कंगना-ऋतिक आग बबूला हो सकते हैं. उन्होंने ऋतिक को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि अगर फिल्म फ्लॉप हो जाए तो आप अपना छटवां अंगूठा कटवा लेना.


 सैफ को भी नहीं बक्सा


केआरके ने वीडियो में कहा ऋतिक ने खुद उन्हें कंगना की कहानी बताई थी. सही वक्त आने पर इस बात का भी रिव्यू करूंगा.' इस वीडियो में केआरके ने ऋतिक के साथ सैफ अली खान को भी जमकर कोसा.



केआरके ने कहा कि इस फिल्म में वही सैफ अली खान हैं, जो करीना कपूर के पति हैं. वो कहती हैं कि आपको हमारी फिल्में नहीं देखनी तो मत देखिए. केआरके ने कहा, 'सैफ अली खान तो खुद कहते हैं कि वो हिंदी फिल्में नहीं देखता. वो तो बस इंग्लिश फिल्में ही देखना पसंद करते हैं. क्या वो अपनी भी फिल्में नहीं देखता.' 


कंगना को लेकर बोले के केआरके


उन्होंने ऋतिक और कंगना की प्रेम कहानी के भी उछालते हुए कहा कि ऋतिक रोशन ने एक बार उन्हें घर बुलाकर कंगना रनौत की प्राइवेट फोटोज दिखाई थीं. बता दें 'विक्रम वेधा' एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें ऋतिक रोशन , सैफ अली खान के साथ राधिका आप्टे नजर आएंगी. ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.


ये भी पढ़ें- साउथ और बॉलीवुड फिल्मों पर अनुपम खेर ने कह दी ये बड़ी बात, कुछ यूं बयां किया सच


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.