नई दिल्ली: Filmmaker Kuljit Pal Passed Away: पॉपुलर फिल्म निर्माता कुलजीत पाल अब हमारे बीच नहीं रहे है. उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. कुलजीत का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे मुंबई के सांताक्रूज श्मशान घाट पर किया जाएगा. वहीं उनकी आत्मा की शांति के लिए 29 जून को शाम पांच बजे से छह बजे के बीच प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुलजीत लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इस बीच 24 जून को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कुलजीत के मैनेजर संजय बाजपेयी ने मीडिया से कहा, 'कुलजीतजी को दिल का दौरा पड़ा था. साथ ही, वो कुछ समय से ठीक भी नहीं थे.'


रेखा को दिया था पहला मौका


कुलजीत पाल ही वो निर्माता थे जिन्होंने एक्ट्रेस रेखा को फिल्मी दुनिया से रुबरू कराया था. हालांकि जिस पर दोनों काम कर रहे थे, वो प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा था और फिल्म बंद हो गई थी. कुलजीत की बेटी का नाम अनु पाल है. वो भी फिल्मों में हाथ आजमा चुकी हैं. अनु फिल्म 'आज' में नजर आई थीं.



इस फिल्म में राजीव भाटिया अक्का अक्षय कुमार ने मार्शल आर्ट ट्रेनर का किरदार किया था, लेकिन फिल्म जब रिलीज हुई तब इसमें सिर्फ उनकी पीठ दिखी थी. इस बात से वो काफी आहत हुए और बांद्रा कोर्ट पहुंचकर अपना नाम अक्षय कुमार कर लिया था.


किया इन फिल्मों को बनाया


कुलजीत पाल ने अपने करियर में फिल्म अर्थ, आज, परमात्मा, वासना, दो शिकारी और आशियाना जैसी फिल्मों को बनाया है. कुछ हफ्तों पहले उन्होंने कंप्लीट सिनेमा में एक पब्लिक नोटिस जारी कर ये ऐलान किया था कि उन्होंने अर्थ के रीमेक राइट्स एग्रीमेंट को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है.


इसे भी पढ़ें:  क्या करण जौहर दोबारा वरुण-कियारा को देने जा रहे 'जुग-जुग जियो' का आशीर्वाद? फिल्म को लेकर दिया ये हिंट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप