`कुमकुम भाग्य` फेम आलिया को डेट कर रहे थे जीशान खान, दोनों बीच आई दरार!
Zeeshan Khan Reyhna Pandit Breakup: `कुमकुम भाग्य`में नजर आने वाला एक रियल लाइफ कपल अब अलग हो गया है. जी हां जीशान खान और गर्लफ्रेंड रेहाना पंडित से ब्रेकअप हो गया है.ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि जीशान की सोशल मीडिया पोस्ट बता रही है.
नई दिल्ली: Zeeshan Khan Reyhna Pandit Breakup: 'बिग बॉस ओटीटी', 'लॉक अप' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे टीवी शोज में काम कर चुके जीशान खान (Zeeshan Khan) अपनी अतरंगी हरकतों के चलते लाइमलाइट में रहते हैं. उन्होंने जब अपने से 10 साल बड़ी एक्ट्रेस रेहाना पंडित (Reyhna Pandit) संग डेटिंग की अनाउंसमेंट की थी, तो हंगामा होगया था. अब दोनों की ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं.
जीशान और रेहाना का हो गया ब्रेकअप?
जीशान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया है, जो उनके और रेहाना के टूटते रिश्ते की हिंट दे रहा है. जीशान ने रेहाना को गुडबाय कहा. एक्टर ने पोस्ट में लिखा, 'सारे अच्छे समय के लिए थैंक्यू! आपके फ्यूचर के लिए दुआ करता हूं. गुडबाय.' उन्होंने रेहाना को टैग भी किया है. हालांकि, अभी तक रेहाना का रिएक्शन सामने नहीं आया है.
एक्टर से 10 साल बड़ी हैं रेहाना
जीशान खान से रेहाना पंडित 10 साल बड़ी हैं. जब लोगों को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला था, तब कई लोग उनके लिए खुश हुए थे, तो वहीं कुछ ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था, लेकिन दोनों ने कभी भी विवादों के चलते अपने रिश्ते पर असर नहीं पड़ने दिया था.
हमेशा सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते नजर आते थे.
शो में आए थे करीब
जीशान खान और रेहाना पंडित की लव स्टोरी Kumkum Bhagya से शुरू हुई थी. शो में रेहाना आलिया और जीशान आर्यन खन्ना के किरदार में नजर आए थे. इसी शो में साथ काम करते-करते दोनों करीब आए. दोनों ने एक-दूसरे को 3 साल तक डेट किया. यहां तक कि वे लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे. हालांकि अभी पूरी तरह से कंफर्म नहीं है कि दोनों अलग हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- U Turn OTT Release: 'यू-टर्न'में अलाया एफ बिखेरेंगी जलवा, इस दिन ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.