इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल, `लाल सिंह चड्ढा` से लेकर `रक्षाबंधन` तक ये बड़ी फिल्में होंगी रिलीज
मनोरंजन जगत के लिए ये हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है. बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर साउथ (South cinema) और मलयालम सिनेमा की कई बड़ी फिल्में टिकट खिड़की पर धमाल मचाने वाली हैं.
नई दिल्ली: इस हफ्ते हर क्षेत्र की फिल्मों को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर कुछ 18 फिल्में रिलीज होने वाली है. जहां बॉलीवुड में आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्मों की टक्कर होने वाली है, वहीं साउथ में किच्चा सुदीप से लेकर कार्थी तक पर्दे पर धमाल मचाते दिखाई देंगे. आमिर खान और अक्षय कुमार के फिल्मों से मेकर्स को काफी उम्मीदें है. इसका कारण है हिंदी सिनेमा का लगातार गिरता ग्राफ. तो आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचाएंगी.
बॉलीवुड की फिल्में
हिंदी सिनेमा में इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. पहली फिल्म आमिर खान और करीना कपूर स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा'. वहीं दूसरी फिल्म 'रक्षाबंधन' है, जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी नजर आएगी. दोनों ही सुपरस्टार अपनी-अपनी फिल्म का प्रमोशन जोरशोर से करने में लगे हुए है. देखना दिलचस्प होगा कि फैंस का दिल जीतने में कौन कामयाब होगा.
तमिल सिनेमा
हिंदी के अलावा तमिल की भी दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. जिसमे निर्देशक एम मुथैया की 'विरुमन' है, जिसमे कार्थी, अदिति शंकर और प्रकाश राज नजर आने वाले हैं. वहीं दूसरी फिल्म निर्देशक वेंकट राघवन की फिल्म 'कदमैयाइस' है, जिसमें याशिका आनंद, मोटाई राजेंद्रन की प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे. ये दोनों तमिल फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही हैं.
तेलुगू फिल्में
तेलुगू सिनेमा की इस हफ्ते चार फिल्में रिलीज हो रही हैं. इस लिस्ट में पहली फिल्म 'यशोदा' है, जिसे मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में सामंथा रूठ प्रभु, वारालक्ष्मी सरथ कुमार, उन्नी मुकुंदन, और मुरली शर्मा मुख्य भूमिका हैं. दूसरी फिल्म निर्देशक चंदू मोंडेटी की 'कार्थिकेयन 2' है, इसे भी सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. टी जी विश्वा द्वारा निर्मित इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, आदित्य मोहन और अनुपम खेर नजर आएंगे. ये दोनों फिल्में 12 अगस्त को रिलीज होंगी. वहीं सिवा राजशेखर निर्देशित फिल्म 'मचेरला नियोजकावर्गम' और फिल्म 'स्वाथिमुथ्य' भी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है.
कन्नड़ फिल्में
इस हफ्ते कन्नड़ में तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें पहली फिल्म निर्देशक योगराज भात की 'गालीपता 2' है. दूसरी फिल्म किच्चा सुदीप और राधिका कुमार स्टारर 'रवि बोपन्ना' और तीसरी निर्देशक के राम नारायण की फिल्म 'अब्बारा' है.
मलयालम फिल्में
निर्देशक रतीश बाला कृष्णन की मलयालम फिल्म 'नन ठान केस कोदू' और खालिद रोहमान के निर्देशन में बनी फिल्म 'थल्लूमाला' भी इसी हफ्ते रिलीज होंगी .
गुजराती फिल्में
रक्षा बंधन पर वीक पर गुजराती सिनेमा की सिर्फ एक ही फिल्म 'कोन पार्का कोन पोतना' रिलीज हो रही है,जिसके निर्देशक हरसुख पटेल हैं.
बंगाली फिल्में
निर्देशक अरिंदम की बंगाली फिल्म 'ब्योमकेश होत्यामंचा', राज चक्रवर्ती की फिल्म 'धर्माजुद्ध' और निर्देशक तथागत मुखर्जी की फिल्म 'भोतभोति' 11अगस्त को रिलीज हो रही है. वहीं शर्मिष्ठा चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म 'जॉनगॉम' 12अगस्त को रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें- 'गुम हैं किसी के प्यार में' आने वाला है 8 सालों का लीप, अब ऐसी होगी सई-विराट और पाखी की कहानी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.