Lalita Pawar Birth Anniversary: एक थप्पड़ से बर्बाद हुआ था ललिता पवार का करियर, इस वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
Lalita Pawar Birth Anniversary: फिल्मों में कभी मेन लीड निभाने वाली ललिता पवार की जिंदगी के एक थप्पड़ ने उन्हें बॉलीवुड में सह कलाकार बना दिया था. आज के दिन ही एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. आइए जानते हैं एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
नई दिल्ली: Lalita Pawar Birth Anniversary: ललिता पवार के गुस्सैल रोल ने हर किसी का दिल जीती है, पर जिस किरदार के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है, वह रामयण के मंथरा का है. बॉलीवुड में खलनायिका बन ललिता पवार अपना अलग मुकाम बनाया था. 'रामायण' में भगवान राम के वनवास का कारण बनीं मंथरा को असल जिंदगी में कोई सजा मिली हो या न मिली हो, लेकिन रील लाइफ की इस मंथरा को खूब सजा मिली थी.आइए जानते हैं एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
भगवान दादा ने मारा थप्पड़
ललिता पवार फिल्मों में मेन लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करना चाहती थीं, लेकिन उनके साथ एक फिल्म की शूटिंग के दैरान कुछ ऐसा हुआ कि वह सपार्टिंग एक्टर बनकर रह गईं. साल 1942 में फिल्म 'जंग- ए आजादी' के दौरान को स्टार भगवान दादा ने उनको ऐसा थप्पड़ मारा था कि उनकी आंख ही खराब हो गई. फिल्म में एक सीन था जहां भगवान दादा को ललिता पवार को थप्पड़ मारना था, लेकिन बदकिस्मती से उनका ये थप्पड़ ललिता की आंख पर लगा, जिस कारण उनकी आंख की नस फट गई, और करियर पर लग गया ग्रहण.
700 से ज्यादा फिल्मों किया काम
ललिता पवार का करियर काफी लंबा रहा है. उन्होंने 70 साल की उम्र में लगभग 700 से ज्याद फिल्मों में काम किया है. ललिाता पवार ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं.
उनके पास 70 साल से अधिक के सबसे लंबे अभिनय करियर का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्हें 1961 में भारतीय सिनेमा की पहली महिला के रूप में भारत सरकार द्वारा भी सम्मान से नवाजा गया था. बहन का पति से था रिश्ता
एक्ट्रेस के वैवाहिक जीवन भी चर्चा में रहा. एक्ट्रेस ने दो शादियां की थी. पहली शादी के कुछ दिन बाद उन्हें पता चला कि उनकी छोटी बहन का उनके पति के साथ अफेयर है. जिस वजह से उनकी पहली शादी टूट गई. कुछ समय बाद उन्होंने दूसरी शादी कर ली. बता दें कि मुंह के कैंसर के चलते ललिता पवार का 24 फरवरी 1988 को निधन हो गया था.
इसे भी पढ़ें: Mahima Chaudhary: नहीं रही महिमा चौधरी की मां, लंबे समय से थीं बीमार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.