कभी लावणी साम्राज्ञी कही जाती थीं शांताबाई कोपरगावकर, आज ऐसी हालत देख पसीज जाएगा दिल!
शांताबाई कोपरगावकर की खूबसूरती और अदाकारी पर 40 साल पहले हर कोई फिदा रहता था. लावणी साम्राज्ञी के रूप में पहचान बनाने वाली शांताबाई आज सड़कों पर भीख मांगती हुई नजर आती हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र की लावणी साम्राज्ञी कही जाने वाली शांताबाई लोंढे उर्फ शांताबाई कोपरगावकर एक समय पर खूब मशहूर हुईं. उनके कारण ही उत्तरी महाराष्ट्र भी काफी चर्चा में रहा करता था. कहते हैं कि लालबाग पारल के हनुमान रंगमंच को उनके बेहतरीन नृत्य के कारण खूब लोकप्रियता हासिल हुई. शांताबाई की जबरदस्त अदाकारी और खूबसूरती ने आज से करीब 40 साल पहले हजारों लोगों को दीवाना बना रखा था, आज वही शांताबाई दर-दर को ठोकरें खाने को मजबूर हैं.
भीख मांगकर गुजारा करती हैं शांताबाई
शांताबाई के लिए आज बस स्टेशन ही उनका घर बन चुका है. सड़कों पर भीख मांगकर वह अपना पेट भर रही हैं. खबरों की माने तो 40 साल की पहले की बात है जब कोपरगाव बस स्टेशन के एक कर्मचारी अत्तार भाई ने शांताबाई की खूबसूरती, कला और लोकप्रियता को देखकर एक 'शांताबाई कोपरगावकर' नाम के नाटक का आयोजन किया था. बस फिर क्या था इसके बाद उन्हें शांताबाई मालकिन कहा जाने लगा, जो 50-60 लोगों को खाना खिलाने लगीं.
शांताबाई को मिला धोखा
दूसरी ओर शांताबाई के तमाशे भी मशहूर होने लगे. इस दौरान एक दिन वो भी जब अशिक्षित शांताबाई को अत्तार भाई ने ही धोखा दे दिया. उसने उनकी सारी प्रतियोगिताएं को बेच दिया, जिसने शांताबाई को बर्बाद कर दिया. इस घटना का उनके दिमाग पर गहरा असर पड़ा और मानसिक समस्या से जूझ रही शांताबाई ने सड़कों पर भीख मांगना शुरू कर दिया. न पति, न कई करीबी रिश्तेदार शांताबाई की जिंदगी में कोई था.
75 साल की हो चुकी हैं शांताबाई
अब कोपरगाव बस स्टेशन को ही शांताबाई अपना घर बना चुकी हैं. 75 साल की लावणी साम्राज्ञी आज भी बस स्टेशन पर बैठकर 'ओलख जूनी थिलामन मनी' गाती हैं. उनकी फटी साड़ी और बिखरे बाल आज कोई अंदाजा भी नहीं लगा पाएगा कि एक वक्त ऐसा भी था जब हर कोई शांताबाई को देखकर उनकी खूबसूरती और हुनर का दीवाना हो जाता था.
शांताबाई को दी जा रही है चिकित्सा
स्टेशन पर शांताबाई के एक्सप्रेशन्स, हाथ घुमाने का तरीका और उनका अलग अंदाज देख किसी सोशल मीडिया यूजर ने उनका एक वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया, जिस पर खानदेश क्षेत्र के कुछ तमाशा कलाकारों की नजर पड़ी. उन्होंने तुरंत कोपरगांव के सामाजिक कार्यकर्ता अरुण खरात से उस महिला की जानकारी जुटाने के लिए कहा. दो दिन की तलाश के बाद आखिरकार शांताबाई उन्हें कोपरगाव बस स्टेशन पर मिल गईं. फिलहाल उन्हें अस्पताल लेकर उन्हें चिकित्सा दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 2: सलमान खान ने क्यों नहीं कि अब तक शादी? ज्योतिषी कंटेस्टेंट ने किया किया बड़ा दावा