69th National Film Awards Live: किसे मिले कितने अवॉर्ड्स, यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

भावना साहनी Thu, 24 Aug 2023-11:28 pm,

69th National Film Awards Live Updates: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन 24 अगस्त को किया जा रहा है. विनर्स के नामों की घोषणा की जाने लगी है. बेस्ट एक्टर्स, एक्टर्स औ फिल्मों की रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं.

69th National Film Awards Live Updates: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन 24 अगस्त हो रहा है. प्रेस कॉन्फेंस के जरिए विनर्स के नामों का ऐलान किया जा रहा है. बेस्ट एक्टर की रेस में जोजू जॉर्ज, कंगना रनौत से लेकर आलिया भट्ट जैसे कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं. चलिए जान लेते हैं किसे किया जा रहा है राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित.

नवीनतम अद्यतन

  • 69th National Film Awards Live Updates: यहां देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

    बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा फिल्म)

    बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी)

    बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम (विक्की कौशल)

    बेस्‍ट सपोर्ट‍िंग एक्‍टर- पंकज त्र‍िपाठी (मिमी)

    बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस- पल्‍लवी जोशी (द कश्‍मीर फाइल्‍स)

    बेस्‍ट एडिटर- संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी)

    बेस्‍ट डायरेक्‍टर- बकुल मटियानी (स्‍माइल प्‍लीज)

    बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर- देवी श्री प्रसाद (पुष्‍पा)

    बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन- RRR

    बेस्‍ट कोरियोग्राफी- RRR

    बेस्‍ट स्‍पेशल इफेक्‍ट्स- RRR

    बेस्‍ट गुजराती फिल्‍म- छेलो शो

    बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म- 777 चार्ली

    बेस्‍ट असमी फिल्‍म- अनुर

    बेस्‍ट मिश‍िंग फिल्‍म- बूम्‍बा राइड

    बेस्‍ट मराठी फिल्‍म- एकदा के जाला

    बेस्‍ट मैथ‍िली फिल्‍म- समांतर

    बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म- होम

    बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म- एक था गांव (गढ़वाली और हिंदी)

    बेस्‍ट सिनमेटोग्राफर- बिट्टू रावत (पत्तल टी)

    बेस्‍ट फिल्‍म ऑन फैमिली वैल्‍यूज- चंद सांसें (हिंदी)

    बेस्‍ट इन्‍वेस्‍ट‍िगेटिव फिल्‍म- लुकिंग फॉर चालान (अंग्रेजी)

    बेस्‍ट एनवायरनमेंटल फिल्‍म- मुन्‍नम (मलयालम)

    बेस्‍ट फिल्‍म ऑन सोशल इश्‍यू- मिथु दी (अंग्रेजी), वन टू थ्री (मराठी, हिंदी)

  • 69th National Film Awards Live Updates: RRR को मिले कई अवॉर्ड्स

    'आरआरआर' को बेस्ट एक्शन डायरेक्शन, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स और बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए भी राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया है.

  • 69th National Film Awards Live Updates: बेस्‍ट डायरेक्‍टर

    बकुल मटियानी को फिल्म 'स्‍माइल प्‍लीज' के लिए बेस्‍ट डायरेक्टर के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सम्मानित किया गया है.

  • 69th National Film Awards Live Updates: बेस्‍ट मराठी फिल्‍म

    'एकदा के जाला' बेस्‍ट मराठी फिल्म बन गई है. इसे भी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नवाजा गया है.

  • 69th National Film Awards Live Updates: बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म

    किरणराज की '777 चार्ली' को बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सम्मानित किया गया है.

  • 69th National Film Awards Live Updates: बेस्‍ट गुजराती फिल्‍म

    पान नलिन की 'छेलो शो' को बेस्‍ट गुजराती फिल्म के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया है.

  • 69th National Film Awards Live Updates: बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर

    देवी श्री प्रसाद को फिल्म 'पुष्‍पा' के बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया है.

  • 69th National Film Awards Live Updates: बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस

    पल्‍लवी जोशी ने फिल्म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' में अपने किरदार ने दर्शकों को हैरान कर दिया था. अब इस फिल्म में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

  • 69th National Film Awards Live Updates: बेस्‍ट एडिटर

    डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को उनकी सुपरहिट फिल्म 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' में एडिटर के लिए राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

  • 69th National Film Awards Live Updates: बेस्ट फीचर फिल्म

    आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला था.

  • 69th National Film Awards Live Updates: बेस्ट एक्टर

    साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

  • 69th National Film Awards Live Updates: बेस्ट एक्ट्रेस

    आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है. उनके साथ कृति सेनन को भी उनकी फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. 

  • 69th National Film Awards Live Updates:

    शूजित सरकार के निर्देशन में बनी 'सरदार उधम सिंह' को बेस्ट हिन्दी फीचर फिल्म के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस फिल्म में विक्की कौशल को लीड रोल में देखा गया था.

  • 69th National Film Awards Live Updates:

    बेस्ट अभिनेत्री की रेस के लिए आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियाणी' और कंगना रणौत को 'थलाइवी' के लिए नॉमिनेट किया गया है. 

  • 69th National Film Awards Live Updates:

    नरगिस दत्त को बेस्ट एक्ट्रेस और उत्तम कुमार को पहली बार बेस्ट एक्टर के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link