Bigg Boss 16 Live Update: सुंबुल हुई नॉमिनेशन से सुरक्षित, फिर टीना और प्रियंका हुईं खफा

Bigg Boss 16 Live Updates, 29 Dec 2022: रियलिटी शो `बिग बॉस` में कोई विवाद न हो ऐसा तो किसी सीजन में हुआ ही नहीं. अब बिग बॉस 16 में भी खूब धमाल देखने को मिल रहा है. सभी कंटेस्टेंट्स खूब हंगामा मचा रहे हैं.

नई दिल्ली: Bigg Boss 16 Live Updates, 29 Dec 2022: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की होस्टिंग वाला शो 'बिग बॉस 16' दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रहा है. शो में बेशक सभी कंटेस्टेंट्स के बीच खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं, लेकिन यही कंटेस्टेंट्स एंटरटेन करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे. अब 29 दिसंबर को बिग बॉस सभी एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को सुरक्षित होने के लिए एक मजेदार टास्क देंगे. चलिए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है.

नवीनतम अद्यतन

  • बिग बॉस हुए शालीन की हरकतों से कंफ्यूज

    कैप्टेंसी वाले टास्क में शालीन, टीना ने इसलिए बहस कर रहे थे क्योंकि उन्होंने सुंबुल को नॉमिनेट किया था, जबकि शालीन उन्हें बचाना चाहते. अब जब वह बच गई हैं तो फिर क्यों शालीन, शिव से नाराज हो रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस भी काफी कंफ्यूज हो गए हैं.

  • बिग बॉस ने की निम्रत और प्रियंका से बात

    बिग बॉस ने निम्रत और प्रियंका को कंफेशन रूप में बुलाया है. बिग बॉस ने दोनों को बताया कि शालीन और शिव के बीच बहस चल रही है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि शालीन जो सुंबुल को सुरक्षित करने की वजह से बहस कर रहे हैं, वहीं शालीन 2 दिन पहने सुंबुल को बचाना चाहते थे. 

  • शालीन और सुंबुल में हुई झड़प 

    शालीन का कहना है कि उन्हें सुंबुल कमजोर कंटेस्टेंट लगती हैं. इसी बात पर सुंबुल का बुरी तरह से भड़क पड़ी हैं.

  • तीसरे राउंड में ये लोग यह गए नॉमिनेटेड

    तीसरे राउंड में शिव ने सौंदर्या, टीना और प्रियंका के बारे में खबरें छापी हैं. इसी के साथ 7 लोग नॉमिनेटेड सदस्यों के नाम पूरे हो चुके हैं. वहीं, सुंबुल सुरक्षित हो गई हैं.

  • शालीन फिर दिखे सुंबुल के खिलाफ

    शालीन भनोट एडिटर शिव ठाकरे को सुंबुल के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर शिव उन पर काफी नाराज भी दिख रहे हैं. शिव का कहना है कि अगर इसके बाद एक बार भी और सुंबुल का नाम नहीं आया तो वह उनका नाम अखबार में डाल देंगे.

  • दूसरे राउंड में ये लोग रहे नॉमिनेट

    दूसरे राउंड में शालीन भनोट और श्रीजीता डे अब भी नॉमिनेट रहे हैं.

  • Bigg Boss Live 16

    प्रियंका का कहना है कि सौदर्या दोस्ती का सिर्फ ढोंग ही करती हैं.

  • Bigg Boss Live Updates

    सौंदर्या का कहना है कि शालीन भनोट बहुत ड्रामेबाज हैं और नॉमिनेशन से बचने के लिए जान-बूझकर झगड़े करते हैं.

     

  • Bigg Boss Live Voot

    श्रीजीता का कहना है कि टीना की आधी खबरें आधी सच और आधी झूठ होती हैं

     

  • Bigg Boss 24*7 Live Streaming

    श्रीजीता, टीना दत्ता को नॉमिनेटेड रखने के लिए ही लेकर आईं खबर

     

  • Bigg Boss Live Free

    दूसरे राउंड में साजिद और अब्दू एडिटर बने हैं

     

  • पहले राउंड में इन पर छपी खबरें

    पहले राउंड में निम्रत और विकास के बारे में खबरें छपी हैं. इस कारण ये दोनों सदस्य नॉमिनेटेड ही रहेंगे.

  • निम्रत पर कसा शिकंजा

    श्रीजीता, विकास के खिलाफ दिखीं. टीना दत्ता भी निम्रत के खिलाफ भी खड़ी हैं. शालीन ने भी कहा है निम्रत को सुरक्षित न किया जाए. इस समय अर्चना और स्टैन एडिटर की कुर्सी पर बैठे हैं.

  • जानिए कौन किसके खिलाफ

    हुआ प्रियंका का पर्दा फाश. निम्रत ने अर्चना से प्रियंका को सुरक्षित न करने के लिए कहा है. वहीं, प्रियंका ने निम्रत को लेकर कहा, निम्रत अकेली कभी न खेली. ऊपर से वो झूठी निकलीं. प्रियंका का कहना है कि निम्रत कभी अकेली नहीं खेल पाई हैं. 

     

  • कौन होगा सुरक्षित?

    अर्चना और साजिद इस पर चर्चा करते दिखे कि किसे सुरक्षित किया जाएगा. अर्चना का कहना है कि सौदर्या को बचाया जाए, जबकि साजिद निम्रत को बचाना चाहते हैं. 

  • सुरक्षित कंटेस्टेंट बनेंगे एडिटर

    नॉमिनेटेड 8 सदस्यों में से 7 सदस्यों पर आरोप लगाते हुए एक-एक आर्टिकल्स छापे जाएंगे. कार्य के अंत में जिस एक सदस्य के खिलाफ कोई आर्टिकल नहीं छपेगा वो नॉमिनेटेड सदस्य सुरक्षित हो जाएगा.

  • बिग बॉस ने सभी को लिविंग एरिया में बुलाया

    बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को बताया कि इस सप्ताह ऐसी चीजें होंगी जो हमारी रोजमर्रा की लाइफ से जुड़ी हैं. इन्हीं में से एख चीज अखबार पढ़ना भी है. उन्होंने सभी को एक टास्क दिया है, जिसमें अखबर छापे जाएंगे.

  • शालीन ने विकास लगाई फटकार

    शालीन का कहना है कि विकास जबसे आए हैं तब से बस ऑर्डर ही दे रहे हैं. कभी वह उनकी चाय ले लेते हैं, तो कभी उनके चिकन पर हक जताते हैं. किचन एरिया में दोनों के बीच फिर बहस शुरू हो गई है.

  • टीना ने शालीन को फिर कहा कामचोर

    सब्जी और अंडों को लेकर टीना, शालीन और विकास में बहस होती दिख रही हैं. विकास का कहना है कि उन्होंने कई बार शालीन से अंडे और सब्जियां मांगी हैं. इस दौरान टीना ने मजाक मं फिर से शालीन को कामचोर कह दिया.

  • क्या प्रियंका ने किया था अंकित का इस्तेमाल?

    अर्चना ने कहा कि प्रियंका ने अंकित को शो में आने के लिए सिर्फ इस्तेमाल किया है.

  • शिव नहीं है स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट- अर्चना

    अर्चना और सौंदर्या एक दूसरे से बात कर रही हैं. अर्चना का कहना है कि उनकी नजर में शिव ठाकरे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट नहीं हैं. वह स्ट्रॉन्ग ट्रेन वाले टास्क के बाद बनने लगे.

  • अर्चना को चाहिए होता है फुटेज- साजिद

    साजिद का कहना है कि अर्चना को हर दिन सुबह में 8 मिनट का फुटेज चाहिए होता, जो आज उसे मिल चुका है.

  • स्टैन ने कहा अर्चना मेरे मुद्दों में न आएं

    अर्चना की बातों पर स्टैन भी भड़क पड़े हैं. उनका कहना है, 'तू मेरे किसी मुद्दे के बीच मत आया कर.'

  • अर्चना-श्रीजीता की हुई बहस

    श्रीजीता डे और अर्चना के बीच एक बार फिर से बहस होती नजर आ रही है.

  • अर्चना ने बताई दिल की बात

    अर्चना गार्डन एरिया ने साजिद को बता रही हैं कि उन्हें प्रियंका और शालीन पसंद नहीं हैं.

  • Bigg Boss Live Today

     

  • Bigg Boss 16 Live Episode Today

    'द खबरी' की रिपोर्ट के अनुसार, कैप्टन शिव ठाकरे की वजह से सुंबुल तौकीर एलिमिनेशन से सुरक्षित हो चुकी हैं.

  • 7 सदस्यों पर छपेंगे आर्टिकल

    बिग बॉस ने घर वालों को टास्क दिया है, जिसके तहत किन्हीं 7 नॉमिनेटेड सदस्यों पर आर्टिकल्स छपेंगे. इनमें से जिस एक सदस्य पर आर्टिकल नहीं छपेगा वह घर में सुरक्षित हो जाएगा.

  • आज सुरक्षित होगा एक नॉमिनेटेड सदस्य

    इस बार 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, लेकिन बिग बॉस ने सभी को मौका दिया है कि वह नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक को सुरक्षित कर सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link