Bigg Boss 16 Live Updates: टीना-शालीन की मॉम्स की हुई एंट्री, दोनों मां के बीच होगी जुबानी जंग

Bigg Boss 16 Live Updates: बिग बॉस 16 का ये हफ्ता फैमिली के नाम रहा हैं. इस हफ्ते घर में फैमिली आई है. आज के एपिसोड में टीना की मां और शालीन की मां की एंट्री होगी. दोनों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिल सकती है.

नई दिल्ली: Bigg Boss 16 Live Updates: बिग बॉस 16 में इस हफ्ते फैमिली की एंट्री हुई है. वहीं आज के एपिसोड में टीना और शालीन दोनों की मां की एंट्री होगी. वहीं टीना अपनी मां को शांत रहने को कहती हैं. ऐसे में दोनों मां के बीच जुबानी जंग भी हो सकती हैं. वहीं शालीन की मां शालीन को बोलती है कि बाहर आपकी लव स्टोरी अच्छी नहीं दिख रही हैं. वहीं टीना की मां बोलती है कि वह तुमको प्यार नहीं करता है. 

नवीनतम अद्यतन

  • Bigg Boss 16 Live
    अर्चना गौतम अपनी दोस्त सौंदर्या को निमृत के पापा के साथ हुई बातचीत के बारे में बताती हैं. वहीं निमृत साजिद को बोलती है कि वह शिव के लिए ट्रॉफी छोड़ सकती हूं. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    टीना की मां बोलती है कि लगाव और प्यार में फर्क होता है. टीना की मां प्यार से बेटी को समझाती है कि जो हो रहा है सही नहीं हो रहा है तुम्हारा इमेज डाउन हो रहा है. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    शालीन की मां बोलती है कि टीना तु्म्हारे साथ फेक थी. शालीन बोलता है कि मुझे कभी पता ही नहीं चला. शालीन की मां बोलती है कि वह गेम के लिए कर रही है.  

  • Bigg Boss 16 Live
    अब्दु के घरवाले तो घर में नहीं आ पाते हैं लेकिन बिग बॉस उनको उनके पिता का वीडियो दिखाते हैं. इसके बाद अब्दु अपने भाई से वीडियो कॉल पर बात करते हैं. वीडियो कॉल के दौरान अब्दु का दुबई का आलीशान घर देखने को भी मिलता है. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    टीना की मां सुंबुल से कहती है कि आपकी और सुंबुल की दोस्ती को काफी पसंद किया गया था. वहीं शालीन को टीना के बारे में बताती है कि वो दूसरे कमरे में जाकर आपकी बुराई करती है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    अब घर में अब्दु के दोस्त की एंट्री होती है.  जिसके बाद वह अब्दु के सॉन्ग छोटा भाई जान आया पर डांस करते हैं.

  • Bigg Boss 16 Live
    टीना की मां बोलती है कि बेटा आप गेम पर ध्यान दो, टीना पूछती है कि मां क्या ये प्यार करता है. टीना की मां बोलती है कि कोई प्यार नहीं करता है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    शालीन की मां और टीना की मां दोनों बोलते है कि हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है. वहीं टीना शालीन की मां की आंखों की तारीफ करती हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    शालीन की मां की घर में एंट्री होती है. वह अपने बेटे को किस करती हैं. वहीं टीना अपनी मां को बोलती है कि मैं नहीं चाहती हूं कुछ तमाशा हो.

  • Bigg Boss 16 Live
    टीना की मां श्रीजिता से बात नहीं करती हैं. वहीं टीना अपनी मां से बोलती है कि आप रोज बिग बॉस देख रही हैं जिसके बाद उसकी मां बोलती है कि देखना तो पड़ेगा ही. 

  • Bigg Boss 16 Live
    टीना की मां बोलती है कि मैंने गलती से श्रीजिता को गले लगा लिया. कोई नहीं वो भी बेटी है. टीना की मां की बेटी की काफी तारीफ करती है. बोलती है कि जो हुआ अच्छा हुआ. आगे भी अच्छा हुआ. इसके बाद टीना की मां प्रियंका को थैंक्यू बोलती है. आपने मेरी बेटी का साथ दिया है.  

  • Bigg Boss 16 Live
    टीना की मां की घर में एंट्री होती है. टीना की मां गलती से श्रीजिता को टीना समझ कर गले जाती हैं. वहीं श्रीजिता भी इमोशनल हो जाती हैं.  जैसे उन्हें पता चलता है कि वो टीना नहीं है वह टीना को ढूंढने लगती है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    निमृत के पिता, एमसी स्टेन की मां और अर्चना के भाई घऱ से बाहर जा रहे हैं. इस दौरान अर्चना काफी इमोशनल हो जाती है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    निमृत अपने पिता रोते हुए शिकायत करती है कि आप मुझे विश्वास नहीं करते हैं. आप हमेशा ही मुझे अधिक की उम्मीद करते हैं. निमृत के पिता समझाने की कोशिश करते है कि उन्होंने क्या बोला- निमृत अपने पापा से रोते हुए बोलती है कि पापा आप मेरी लाइफ को अलग तरह से देखते हैं वहीं मैं अपनी लाइफ अलग तरह से देखती हैं. हम दोनों का नजरिया एकदम अलग है. इस दौरान निमृत के पिता बेटी को समझाने की कोशिश करते हैं. कहीं न कहीं निमृत अपने पिता पर गुस्सा करती हैं वहीं बोलती है कि मुझे आपसे बात नहीं करना है. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    निमृत के पिता से अर्चना बात करने आती हैं. अर्चना बोलती है कि मंडली में साजिद जी और शिव गेम खेल रहे हैं. निमृत, सुंबुल और अब्दु यूज हो रहे हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    निमृत इमोशन होकर चली जाती है वह अपने पापा की बात से सहमत नहीं होती है और रोते हुए चली जाती है.

  • Bigg Boss 16 Live
    निमृत के पिता बेटी को समझाने की कोशिश करते हैं कि आप घर में दिख नहीं रहे हो, मैं घर में आपको समझाने के लिए आया हूं. मैं चाहता तो तुम्हें अच्छी बाते बोलकर जा सकता हूं. लेकिन मुझे मौका मिला है तो मैं तुम्हें बता रहा हूं कि क्या करना है. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    निमृत के पिता उनको बोलते है कि आपको मंडली से बाहर होकर गेम खेलना चाहिए. निमृत अपने पिता की बातों से सहमत नजर नहीं आती है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    शालीन की मां टीना को तंज कसते हुए कहती है कि तुम्हारी आंखें बहुत बोलती है, बस कुछ गलत न बोले. 

  • Bigg Boss 16 Live
    शिव टास्क जीतकर घर के कप्तान बन जाते हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    अर्चना गौतम और साजिद खान के बीच बहस हो जाती है. क्योंकि साजिद खान टास्क में भाग नहीं ले रहे होते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link