Bigg Boss 16 Live Updates: नॉमिनेशन से बचने के लिए घरवालों में होगी बहस, दोस्ती में आएगी दरार

Bigg Boss 16 Live Updates, 2 Jan 2023: सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 के आज के एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को नॉमिनेशन से बचने के लिए टास्क देंगे. टास्क के दौरान घरवालों की दोस्ती में दरार आताी नजर आएंगी.

नई दिल्ली: Bigg Boss 16 Live Updates, 2 Jan 2023:'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट श्रीजिता डे और अर्चना गौतम के बीच एक बार फिर बहस देखने को मिलेगी. आज के एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को एक झोपड़ी सौंपते है, जिसमें एक पावर स्टेशन से जुड़ा एक बल्ब होता है और उसका कंट्रोल कप्तान शिव ठाकरे के पास होता है. शिव कंटेस्टेंट्स की झोपड़ियों में बिजली की सप्लाई कर उन्हें नॉमिनेशन से बचा सकते हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • Bigg Boss 16 Live
    शालीन ने बोला कि हमारा लव-रोमांस नहीं है हम काफी अच्छे दोस्त हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    अर्चना ने शालीन से पूछा कि कल ऐसा क्या हुआ जो तुम दोनों इतने करीब हो गए थे.तो ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद शालीन ने बोलते हैं कि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं.

  • Bigg Boss 16 Live
    शालीन और टीना के रिश्ते को निमृत को फेक बताया है. एमसी स्टेन ने भी बोला कि इन दोनों का रिश्ता कंफ्यूज कर रहे हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    श्रीजिता ने सौंदर्या को चुगली करने के लिए टोका, जिसके बाद सौंदर्या और श्रीजिता में बहस हो जाती है.

  • Bigg Boss 16 Live
    श्रीजिता और साजिद के बीच हुई बहस, साजिद ने श्रीजिता संग लड़ाई की है. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    प्रियंका ने बिग बॉस की तारीफ की है जिसके बाद बिग बॉस ने प्रियंका को तंज कसा कि आप नॉमिनेशन से बच गई तो आपको फेयर लग रहा है. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    झोपड़ी टास्क में प्रियंका, एमसी स्टेन, निमृत और अब्दु बेघर होने से बच जाते हैं. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    सौंदर्या शर्मा, श्रीजिता, टीना, शालीन, प्रियंका, अर्चना और सुंबुल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है. 

  • Bigg Boss 16 Live
    शिव ने निमृत को बचाने के लिए सुंबुल को नॉमिनेट किया है. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेशन से बचने के लिए टास्क दिया है. इस शिव कंटेस्टेंट्स की झोपड़ियों में बिजली की सप्लाई कर उन्हें नॉमिनेशन से बचा सकते हैं. जिस चार सदस्य के घर में बिजली रहेगी वह नॉमिनेशन से बच जाएगा. 

  • Bigg Boss 16 Live
    बिग बॉस ने शिव और अर्चना पूछते हैं कि आपको क्या लगता है इनकी लव स्टोरी जो आपको फेक लग रही हैं क्या ऑडियंस भी इनका रिश्ता फेक लग रहा है. अर्चना और शिव बोलते हैं जी बिग बॉस, जिस तरह से दोनों एक दूसरे से लड़ रहे हैं थे एकदम से इतना प्यार है.यह नकली ही है. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    बिग बॉस ने शिव और अर्चना से टीना-शालीन के रिश्ते पर बात की है. बिग बॉस ने अर्चना और शिव से पूछा है कि इनके रिश्ते की हकीकत क्या है. जिसका अर्चना और शिव ने काफी मजेदार अंदाज से जवाब दिया. अर्चना ने बोला है कि उनका ये रिश्ता पूरी तरह से प्लान है. ये दोनों घर से पहले ही लव स्टोरी प्लान बनाकर आए हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    निमृत और टीना के बीच प्याज को लेकर बहस हुई.

     

  • Bigg Boss 16 Live
    टीना शालीन से बात करते हुए कहती है कि पार्टी नहीं होनी चाहिए. पार्टी होते ही हमारी लड़ाई खत्म हो जाती है. जिसके बाद टीना बोलती है कि तुम्हें मुझे सॉरी बोलना चाहिए. शालीन और टीना को बात करते हुए देख अर्चना और सौंदर्या काफी मजाक बनाते हैं. 

  • Bigg Boss 16 Live
    अर्चना ने फैसला लिया है कि वह अब से किसी से लड़ाई नहीं करेगी. वहीं अर्चना बिग बॉस के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    अर्चना और सौंदर्या ने शालीन-टीना के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि दोनों ऐसा कैसे कर सकते हैं. 

     

  • Bigg Boss 16 Live
    निमृत, शिव, अब्दु और साजिद खान ने शालीन और टीना के प्यार पर उठाए सवाल, घरवालों ने दोनों के प्यार को फेक और नकली बताया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link