Bigg Boss 16 Highlights: अर्चना की इस हरकत से एमसी स्टेन को लगेगी मिर्ची, साजिद और प्रियंका में होगी भिड़ंत
Bigg Boss 16 Highlights 3 Jan 2023: बिग बॉस 16 में आए दिन हंगामा देखने को मिलता है. आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एमसी स्टेन और अर्चना के बीच जमकर लड़ाई होगी.
नई दिल्ली: Bigg Boss 16 Highlights, 3 Jan 2023: बिग बॉस 16 में आए दिन कुछ न कुछ हंगामा देखने को मिल रहा हैं. आने वाले एपिसोड में काफी बवाल देखने को मिलेगा. दरअसल आज के शो में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन के बीच गंदी लड़ाई देखने को मिलेगी. इस लड़ाई में अर्चना और एमसी स्टेन एक दूसरे से काफी उल्टा-सीधा बोलते हैं. आइए जानते हैं बिग बॉस 16 के आज के एपिसोड में क्या-क्या होगा.
नवीनतम अद्यतन
Bigg Boss 16 Live
एमसी स्टेन ने खाना खाने से मना कर दिया. वहीं अर्चना सौंदर्या को बोलती है कि कल खाना जब ही बनेगा जब बाथरूम साफ होगा.Bigg Boss 16 Live
साजिद खान ने अर्चना और एमसी स्टेन को समझाया है. इस दौरान अर्चना काफी इमोशनल हो जाती हैं. साजिद उसको बोलते हैं कि तुझे क्या मतलब है कि घर की सफाई हो या न हो.Bigg Boss 16 Live
अर्चना गौतम और एमसी स्टेन की लड़ाई काफी आगे बढ़ी.Bigg Boss 16 Live
एमसी स्टेन और अर्चना के बीच घर के काम की वजह से लड़ाई हो जाती हैं.लड़ाई के दौरान दोनों एक दूसरे को अपशब्द बोलते हैं.Bigg Boss 16 Live
एक बार फिर टीना शालीन से नाराज हो गए. टीना बाथरूम में जाकर रोने लग जाती है. शालीन और प्रियंका को कुछ समझ नहीं आता है.Bigg Boss 16 Live
बाथरूम की सफाई को लेकर शिव और अर्चना में हुई बहस, जिसके बाद अर्चना और श्रीजिता के बीच बहस हो जाती है.Bigg Boss 16 Live
टीना शालीन को बोलती है कि बिग बॉस ने मेरी चटनी बना दी है. जिसके बाद शालीन कहते हैं ये अच्छी बात हैं.Bigg Boss 16 Live
अब्दु घर नए कप्तान बन जाते हैं. बिग बॉस बोलते हैं कि टीना की प्लानिंग के बाद भी आप कप्तान बनने से रह गईं.Bigg Boss 16 Live
टास्क की वजह से एमसी स्टेन और प्रियंका के बीच हुई बहस, वहीं सौंदर्या साजिद खान को बोलती है कि टीना को ज्यादा भाव मत दें.Bigg Boss 16 Live
साजिद और प्रियंका के बीच हुई बहस, टास्क के दौरान साजिद ने प्रियंका को बोला है आप टोकरी से बाहर निकलों. जिसके बाद प्रियंका और साजिद के बीच बहस हो जाती है.Bigg Boss 16 Live
अब्दु और प्रियंका की टोकरी में दो-दो बॉल है. बिग बॉस 16 में पहली बार प्रियंका कप्तान बन सकती है.Bigg Boss 16 Live
बिग बॉस ने टीना को बोलते है कि आपने ने एक भी बॉल नहीं पकड़ी हैं. जिसके बाद बिग बॉस टीना को प्लान बताते हैं.Bigg Boss 16 Live
बिग बॉस ने टीना और शालीन के काफी मजे लिए है. जिसके बाद अर्चना टीना का मजाक बनाती हैं.Bigg Boss 16 Live
टास्क की पहली बॉल सौंदर्या ने पकड़ी हैं. जिसके बाद वह बॉल को अब्दु की टोकरी में डाल देती है.Bigg Boss 16 Live
बिग बॉस ने घर के नए कप्तान बनने का टास्क दिया है.साजिद खान इस टास्क के संचालक होंगे.Bigg Boss 16 Live
टीना और शालीन सौंदर्या के बारे में बात करते हैं. शालीन कहता है कि आज हमारे रिश्ते में वो लड़की उंगली उठा रही हैं जो पहले दो हफ्ते में लड़के साथ बाथरूम के अंदर थी.Bigg Boss 16 Live
टीना और अर्चना में बहस हो रही है, अर्चना बोलती है कि तुम रोमांस करने में बिजी से ब्रेकफास्ट क्या बनाऊंगी.